कोरिया: स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर खुद अब एक्शन मोड में आ चुके हैं. फर्जी क्लिनिकों और झोलाछाप डॉक्टरों पर एक्शन लेना भी स्वास्थ्य विभाग ने शुरु कर दिया है. कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि '' जिले में जितने भी अवैध तरीके से क्लिनिक चलाए जा रहे हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी. मरीजों के स्वास्थ्य से खिलावाड़ करने वाले झोलाझाप डॉक्टरों को भी बख्शा नहीं जाएगा.''
अवैध क्लिनिकों पर एक्शन: कलेक्टर से दिशा निर्देश मिलने के बाद से ही जिले में लगातार फर्जी क्लिनिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी गई है. पटना के बाजार पारा इलाके में खाद्य और औषधि विभाग की टीम ने रेड किया. रेड के दौरान पता चला कि पटना में अवैध तरीके से क्लिनिक चलाया जा रहा था. ये भी खुलासा हुआ कि क्लिनिक के पास न तो मान्यता थी नहीं इलाज करने वाले के पास डॉक्टर की डिग्री. इन सबके बावजूद क्लिनिक में आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा था.
कलेक्टर और ड्रग विभाग ने दिए सख्त के निर्देश: कलेक्टर ने कहा है कि ''अवैध तरीके से क्लिनिक चलाने वालों पर नजर रखी जा रही है''. कलेक्टर ने साफ किया है कि जो भी गलत काम करेगा उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. ड्रग इंस्पेक्टर विकास लकड़ा ने बताया कि "शिकायत मिलने के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है. अफसरों का आदेश है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.''