ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी के कई अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई, पैथोलाॅजी और लैब सील, कई को नोटिस - Action on fake hospitals

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 10:26 PM IST

लखीमपुर खीरी में स्वास्थ्य विभाग (Action on Fake Hospitals) ने अवैध अस्पतालों, पैथोलाॅजी, लैब और झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इस कड़ी में बीते दो दिनों से छह से अधिक अस्पतालों, पैथोलाॅजी व लैब को सील कर दिया गया है. इसके अलावा कई अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

लखीमपुर खीरी : डीएम का चार्ज संभालते ही आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल ने अवैध अस्पतालों, फर्जी पैथोलॉजी लैब और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने दो दिनों के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा फर्जी अस्पताल और पैथोलाॅजी सील करा दिए हैं. साथ ही झोलाछाप डाॅक्टरों और पैथोलाॅजी संचालकों को नोटिस जारी किए हैं.

शनिवार को बिजुआ सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुभाष कुमार ने भीरा बिजुआ में ताबड़तोड़ छापेमारी की. फर्जी अस्पतालों और पैथोलॉजी के अलावा नीमहकीम बंगाली क्लीनिकों को सील करने की कार्रवाई की. भीरा में क्लीनिक मां तारा हेल्थ केयर, आयुष्मान हॉस्पिटल, विद्या पाली क्लीनिक और भानपुर में अमर क्लीनिक सीज कराया. इसके अलावा भीरा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिक और तीन अस्पतालों को नोटिस भी जारी किया है. भीरा नगर के बंगाली फार्मेसी को सीज कराया गया.


बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध अस्पताल संचालकों, झोलाछाप डॉक्टरों, अवैध पैथोलॉजी व लैब संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. कई अस्पताल और पैथोलॉजी व लैब संचालक अपने प्रतिष्ठानों पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं. इसके पहले शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक मितौली डॉ. देवेन्द्र ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिपरझला व कस्ता में अनधिकृत रूप से संचालित दो अस्पतालों को किया सीज किया था. बहरहाल स्वास्थ्य विभाग के एक्शन से मेडिकल क्षेत्र में अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है.

यह भी पढ़ें : IAS Resignation : फिल्मों में काम करने के शौकीन आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें : यूपी की बिजली कंपनियों में 7 महिला IAS अधिकारी नामित, देखें लिस्ट

लखीमपुर खीरी : डीएम का चार्ज संभालते ही आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल ने अवैध अस्पतालों, फर्जी पैथोलॉजी लैब और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने दो दिनों के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा फर्जी अस्पताल और पैथोलाॅजी सील करा दिए हैं. साथ ही झोलाछाप डाॅक्टरों और पैथोलाॅजी संचालकों को नोटिस जारी किए हैं.

शनिवार को बिजुआ सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुभाष कुमार ने भीरा बिजुआ में ताबड़तोड़ छापेमारी की. फर्जी अस्पतालों और पैथोलॉजी के अलावा नीमहकीम बंगाली क्लीनिकों को सील करने की कार्रवाई की. भीरा में क्लीनिक मां तारा हेल्थ केयर, आयुष्मान हॉस्पिटल, विद्या पाली क्लीनिक और भानपुर में अमर क्लीनिक सीज कराया. इसके अलावा भीरा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिक और तीन अस्पतालों को नोटिस भी जारी किया है. भीरा नगर के बंगाली फार्मेसी को सीज कराया गया.


बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध अस्पताल संचालकों, झोलाछाप डॉक्टरों, अवैध पैथोलॉजी व लैब संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. कई अस्पताल और पैथोलॉजी व लैब संचालक अपने प्रतिष्ठानों पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं. इसके पहले शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक मितौली डॉ. देवेन्द्र ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिपरझला व कस्ता में अनधिकृत रूप से संचालित दो अस्पतालों को किया सीज किया था. बहरहाल स्वास्थ्य विभाग के एक्शन से मेडिकल क्षेत्र में अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है.

यह भी पढ़ें : IAS Resignation : फिल्मों में काम करने के शौकीन आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें : यूपी की बिजली कंपनियों में 7 महिला IAS अधिकारी नामित, देखें लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.