मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास के अस्थाई जिला अस्पताल बनाए जाने पर यातायात व्यवस्था और सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई किया है. 3 जेसीबी से नगर निगम अमला ने पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में मकान और दुकान को गिराया.
बड़ा बाजार में अस्थाई जिला अस्पताल: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का जिला अस्पताल चिरमिरी में बनना है. इसके लिए जगह चयन किया जा रहा है. जगह मिल जाने के बाद जिला अस्पताल की नींव रखी जाएगी. तब तक के लिए अस्थाई जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार में बनने जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने कुछ दुकानें बनी थीं, जिनको तोड़ा गया.
जबतक नया जिला अस्पताल नहीं बन जाता तबतक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अस्थाई जिला अस्पताल के रूप में संचालित किया जाना है. इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से मकान दुकान हटाई जा रही है. सभी से सहमति ली गई है-विजेंद्र सिंह सारथी, एसडीएम
सरकारी मकान भी गिराए: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाप के लिए जो आवासीय मकान और भवन बना था, उसे भी तीन जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ने का काम किया जा रहा है. खास बात यह रही कि इस कार्रवाई में स्थानीय लोगों ने भी साथ दिया.इस कार्रवाई के लिए प्रशासन ने पहले ही नोटिस दे दिया था. ऐसे में जिनके दुकानों को नोटिस दिया गया था, उन लोगों ने गुरुवार को ही मजदूर लगाकर अपनी दुकानों को तोड़कर गिराया. लोगों का कहना है कि चिरमिरी के विकास के लिए हम सब प्रशासन के साथ हैं.
स्थानीय दुकानदार इंद्रजीत सिंह छावड़ा ने बताया कि अस्पताल के लिए जगह कम पड़ रही थी. इसलिए दुकान और पुराने जर्जर मकान तोड़ने की बात कही गई. पहले सम्मन आया. फिर हमने मंत्री से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि आप सहयोग की. हमने मंत्री की बात मानी और अपनी दुकान को खुद तुड़वाया है.