ETV Bharat / state

कावंरिया पथ पर लापरवाह पुलिस कर्मियों पर एक्शन, एक दरोगा निलंबित, 3 को शोकॉज, 15 जवानों का वेतन रोका - Shravani Mela

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 3, 2024, 3:09 PM IST

Shravani Mela : बांका में कांवरिया पथ पर कांवरियों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एसपी ने गाज गिराई है. जबकि कलेक्टर ने नदारद रहने वाले अन्य विभागों के तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से कारण पूछा है. लगातार हो रहे एक्शन से कांवरिया पथ पर ड्यूटी मुस्तैद कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
कांवरिया पथ पर डीएम एसपी (Etv Bharat)

बांका : सावन में बिहार के बांका में कावंरिया पथ पर कांवरियों की सुरक्षा को देखकर सख्ती बढ़ा दी गई है. लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर आलाधिकारी एक्शन ले रहे हैं. काम में शिथिलता पाए जाने पर एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने एक दारोगा को निलंबित कर दिया. शिकायत मिल रही थी को वो लोगों के साथ खराब बर्ताव भी करते थे, जिसकी शिकायत पर जांच की गई थी. वहीं तीन को शोकॉज किया गया है.

एसपी ने गिराई गाज : इसके पहले पुलिस के 15 जवान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे. सभी के वेतन में कटौती के लिए संबंधित जिलों के एसपी को लिखा गया है. जिला प्रशासन द्वारा ऐसे मामले में एसपी सत्य प्रकाश द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि जांच में उपनियंत्रण कक्ष जिलेबिया व कटोरिया में तैनात एक दोरागा पर कार्रवाई की गई है.

एक दारोगा निलंबित, 3 को शोकॉज : पुलिस के अनुसार दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा डयूटी से अनुपस्थित रहते थे. वे लोगों के साथ सही बर्ताव भी नहीं करते थे. शिकायत पर इसकी जांच पुलिस इंस्पेक्टर की टीम से कराई गई. जांच में मामला सही पाए जाने पर ज्ञानेश्वर को निलंबित कर दिया गया है. पवन कुमार, सत्यजीत कुमार एवं अनिल कुमार यादव को शोकॉज किया है. संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उक्त तीनों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

लापरवाह कर्मियों पर एक्शन की तैयारी : इसके पहले पुलिस के 15 जवान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे. सभी के वेतन में कटौती के लिए संबंधित जिलों के एसपी को लिखा गया है. इधर, डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि प्रशासन की जांच में पांच दर्जन से अधिक अधिकारी, कर्मचारी व चिकित्सक अनुपस्थित मिले हैं. सभी से कारण पूछा गया है.

''लगातार तीन बार अनुपस्थित मिलने पर विभागीय कार्रवाई के साथ प्रपत्र "क" का गठन की कार्रवाई की जाएगी. इसकी समीक्षा की जा रही है. बांका जिला के तीन प्रखंडों बेलहर, चांदन एवं कटोरिया में कांवरिया पथ की दूरी 52 किलोमीटर है. हर किलोमीटर पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.''- अंशुल कुमार, जिलाधिकारी, बांका

बांका : सावन में बिहार के बांका में कावंरिया पथ पर कांवरियों की सुरक्षा को देखकर सख्ती बढ़ा दी गई है. लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर आलाधिकारी एक्शन ले रहे हैं. काम में शिथिलता पाए जाने पर एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने एक दारोगा को निलंबित कर दिया. शिकायत मिल रही थी को वो लोगों के साथ खराब बर्ताव भी करते थे, जिसकी शिकायत पर जांच की गई थी. वहीं तीन को शोकॉज किया गया है.

एसपी ने गिराई गाज : इसके पहले पुलिस के 15 जवान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे. सभी के वेतन में कटौती के लिए संबंधित जिलों के एसपी को लिखा गया है. जिला प्रशासन द्वारा ऐसे मामले में एसपी सत्य प्रकाश द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि जांच में उपनियंत्रण कक्ष जिलेबिया व कटोरिया में तैनात एक दोरागा पर कार्रवाई की गई है.

एक दारोगा निलंबित, 3 को शोकॉज : पुलिस के अनुसार दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा डयूटी से अनुपस्थित रहते थे. वे लोगों के साथ सही बर्ताव भी नहीं करते थे. शिकायत पर इसकी जांच पुलिस इंस्पेक्टर की टीम से कराई गई. जांच में मामला सही पाए जाने पर ज्ञानेश्वर को निलंबित कर दिया गया है. पवन कुमार, सत्यजीत कुमार एवं अनिल कुमार यादव को शोकॉज किया है. संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उक्त तीनों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

लापरवाह कर्मियों पर एक्शन की तैयारी : इसके पहले पुलिस के 15 जवान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे. सभी के वेतन में कटौती के लिए संबंधित जिलों के एसपी को लिखा गया है. इधर, डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि प्रशासन की जांच में पांच दर्जन से अधिक अधिकारी, कर्मचारी व चिकित्सक अनुपस्थित मिले हैं. सभी से कारण पूछा गया है.

''लगातार तीन बार अनुपस्थित मिलने पर विभागीय कार्रवाई के साथ प्रपत्र "क" का गठन की कार्रवाई की जाएगी. इसकी समीक्षा की जा रही है. बांका जिला के तीन प्रखंडों बेलहर, चांदन एवं कटोरिया में कांवरिया पथ की दूरी 52 किलोमीटर है. हर किलोमीटर पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.''- अंशुल कुमार, जिलाधिकारी, बांका

ये भी पढ़ें-

बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के लिए अच्छी खबर, दानापुर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में 4 दिन चलेगी - Shravani Mela

भगवान शिव को प्रिय है बिहार की यह मिठाई, तीज व्रत में बढ़ जाती है इसकी डिमांड, जानें इसकी खासियत - Anarsa Sweet

गंगा नदी में डूबने से डाक बम की मौत, मुंगेर घाट से पैदल नीलकंठ धाम जाने वाले थे - Sawan 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.