ETV Bharat / state

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, 1 लाख के इनामी गैंगस्टर को पकड़ा

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर सुमित मांजू को पकड़ा है. टीम ने सूचना के आधार पर सांवलिया सेठ के मंदिर से बदमाश को जाल बिछाकर पकड़ा.

Rajasthan Anti Gangster Task Force,  Gangster arrested
1 लाख के इनामी गैंगस्टर को पकड़ा.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 10:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 1 लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर सुमित मांजू को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गैंगस्टर चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ मंदिर दर्शन करने आया था. आरोपी हत्या, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, पुलिस, आमजन पर फायरिंग के मामलों में वांछित था. एजीटीएफ टीम ने एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में व्यूह रचना बनाकर आरोपी को दबोचा है.

एडीजी एजीटीएफ दिनेश एमएन के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रदेश में गैंगस्टरों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को एजीटीएफ टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर फलोदी निवासी सुमित मांजू को चित्तौड़गढ़ जिले में सांवलिया सेठ मंदिर से पकड़ने में सफलता हासिल की है. शातिर गैंगस्टर सुमित मांजू के विरुद्ध थाना मंडौर जोधपुर पूर्व, डांगियावास जोधपुर, सेन्दड़ा, ब्यावर, शिवपुरा और रायपुर जिला पाली में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, आर्म्स एक्ट, पुलिस कर्मियों और आमजन पर फायरिंग कर जानलेवा हमला और हत्या के कुल 6 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. जिनमें से चार में यह वांछित था.

इसे भी पढ़ें-एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का बड़ा एक्शन : आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त 25 हजार का इनामी आतंकी मेराजुद्दीन गिरफ्तार

मंदिर के बाहर से पकड़ा गया : गंभीर आपराधिक मामलों में 2 साल से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुमित मांजू की गिरफ्तारी के लिए अगस्त 2023 में पुलिस मुख्यालय से 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी. इसके एक साथी हनुमान टूटा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसकी गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम सूचना संकलित कर रही थी. इसी दौरान टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल महावीर सिंह को जानकारी मिली कि सुमित मांजू सांवरिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ में दर्शन करने आएगा. जैसे ही सुमित मांजू मंदिर में दर्शन करने आया, टीम ने पहचान की और मंदिर से बाहर आते ही घेर कर उसे पकड़ लिया गया.

यह बदमाश मादक पदार्थों की तस्करी में काफी सालों से लिप्त है. मेवाड़ से डोडा चूरा व अफीम लाकर मारवाड़ क्षेत्र में सप्लाई करता है. सुमित ब्यावर जिले के थाना सेन्दड़ा व पाली के शिवपुरा में साल 2022 और 2023 में पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भाग गया था. इस दौरान पीछा करने पर इसने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग भी की थी. साल 2022 में पाली जिले के रायपुर थाना इलाके में दो बार आम लोगों की ओर से मादक पदार्थ से भरी गाड़ी पकड़ने व पुलिस को सूचना देने पर आरोपी फायरिंग कर फरार हो गया. फायरिंग में एक आमजन की मौत हो गई थी.

जयपुर. राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 1 लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर सुमित मांजू को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गैंगस्टर चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ मंदिर दर्शन करने आया था. आरोपी हत्या, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, पुलिस, आमजन पर फायरिंग के मामलों में वांछित था. एजीटीएफ टीम ने एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में व्यूह रचना बनाकर आरोपी को दबोचा है.

एडीजी एजीटीएफ दिनेश एमएन के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रदेश में गैंगस्टरों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को एजीटीएफ टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर फलोदी निवासी सुमित मांजू को चित्तौड़गढ़ जिले में सांवलिया सेठ मंदिर से पकड़ने में सफलता हासिल की है. शातिर गैंगस्टर सुमित मांजू के विरुद्ध थाना मंडौर जोधपुर पूर्व, डांगियावास जोधपुर, सेन्दड़ा, ब्यावर, शिवपुरा और रायपुर जिला पाली में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, आर्म्स एक्ट, पुलिस कर्मियों और आमजन पर फायरिंग कर जानलेवा हमला और हत्या के कुल 6 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. जिनमें से चार में यह वांछित था.

इसे भी पढ़ें-एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का बड़ा एक्शन : आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त 25 हजार का इनामी आतंकी मेराजुद्दीन गिरफ्तार

मंदिर के बाहर से पकड़ा गया : गंभीर आपराधिक मामलों में 2 साल से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुमित मांजू की गिरफ्तारी के लिए अगस्त 2023 में पुलिस मुख्यालय से 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी. इसके एक साथी हनुमान टूटा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसकी गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम सूचना संकलित कर रही थी. इसी दौरान टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल महावीर सिंह को जानकारी मिली कि सुमित मांजू सांवरिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ में दर्शन करने आएगा. जैसे ही सुमित मांजू मंदिर में दर्शन करने आया, टीम ने पहचान की और मंदिर से बाहर आते ही घेर कर उसे पकड़ लिया गया.

यह बदमाश मादक पदार्थों की तस्करी में काफी सालों से लिप्त है. मेवाड़ से डोडा चूरा व अफीम लाकर मारवाड़ क्षेत्र में सप्लाई करता है. सुमित ब्यावर जिले के थाना सेन्दड़ा व पाली के शिवपुरा में साल 2022 और 2023 में पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भाग गया था. इस दौरान पीछा करने पर इसने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग भी की थी. साल 2022 में पाली जिले के रायपुर थाना इलाके में दो बार आम लोगों की ओर से मादक पदार्थ से भरी गाड़ी पकड़ने व पुलिस को सूचना देने पर आरोपी फायरिंग कर फरार हो गया. फायरिंग में एक आमजन की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.