ETV Bharat / state

दौसा जिला मुख्यालय पर छापेमारी, जब्त किए अनुपस्थिति रजिस्टर, अधिकारी-कर्मचारी पर एक्शन की तैयारी - Raid at Dausa HQ

मंगलवार को जयपुर से सचिवालय से प्रशासनिक सुधार विभाग की एक टीम दौसा पहुंची. इस दौरान विभाग की टीमों ने एक साथ कई विभागों में छापेमारी की. टीम ने मौके से 78 विभागों के उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए हैं.

दौसा जिला मुख्यालय पर छापेमारी
दौसा जिला मुख्यालय पर छापेमारी (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 7:02 PM IST

दौसा जिला मुख्यालय पर छापेमारी. (ETV Bharat Dausa)

दौसाः जिला मुख्यालय पर मंगलवार को प्रशासनिक सुधार विभाग की कई टीमों ने कई विभागों के दफ्तरों में एक साथ छापेमारी की. इस दौरान मौके पर दफ्तरों से कई अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले. वहीं, बिजली निगम के सतर्कता विभाग ऑफिस पर तो प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम को ताला लटका मिला. इस दौरान टीम ने मौके से 78 विभागों के उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए हैं. वहीं, ड्यूटी से अनुपस्थित मिले राजपत्रित और अराजपत्रित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जाएगा. ऐसे में जिले में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों पर अब एक्शन लेने की तैयारी की जाएगी.

तीन टीमों ने की छापेमारी : दरअसल, मंगलवार को जयपुर से सचिवालय से प्रशासनिक सुधार विभाग की एक टीम दौसा पहुंची. इस दौरान जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम को तीन भागों में बांटा गया. इसके बाद तीनों टीमों ने एक साथ कई विभागों में छापेमारी की. शासन उपसचिव एवं अतिरिक्त निदेशक रमेश चंद परेवा ने बताया कि टीम ने अलग विभागों में छापेमारी कर 78 विभागों के उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में कर्मचारी विभागों से अनुपस्थित मिले हैं.

पढ़ें .भीलवाड़ा यूआईटी में भ्रष्टाचार के आरोप के चलते अजमेर एसीबी की टीम ने की छापेमारी, न्यास सचिव से ली जानकारी

इतने अधिकारी मिले अनुपस्थित : शासन उपसचिव एवं अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि जिले में उक्त कार्यालयों में 167 राजपत्रित अधिकारी हैं, जिनमें से 17 राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं. वहीं, 755 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 61 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं, जिनके नाम लिख लिए हैं. इस मामले में जिला कलेक्टर को नोटिस जारी कर अनुपस्थित मिले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जब टीम बिजली निगम के सतर्कता विभाग में जांच करने के लिए पहुंची, तब प्रशासनिक सुधार विभाग को टीम को मौके पर ताला लटका मिला. ऐसे में जिले में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दौसा जिला मुख्यालय पर छापेमारी. (ETV Bharat Dausa)

दौसाः जिला मुख्यालय पर मंगलवार को प्रशासनिक सुधार विभाग की कई टीमों ने कई विभागों के दफ्तरों में एक साथ छापेमारी की. इस दौरान मौके पर दफ्तरों से कई अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले. वहीं, बिजली निगम के सतर्कता विभाग ऑफिस पर तो प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम को ताला लटका मिला. इस दौरान टीम ने मौके से 78 विभागों के उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए हैं. वहीं, ड्यूटी से अनुपस्थित मिले राजपत्रित और अराजपत्रित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जाएगा. ऐसे में जिले में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों पर अब एक्शन लेने की तैयारी की जाएगी.

तीन टीमों ने की छापेमारी : दरअसल, मंगलवार को जयपुर से सचिवालय से प्रशासनिक सुधार विभाग की एक टीम दौसा पहुंची. इस दौरान जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम को तीन भागों में बांटा गया. इसके बाद तीनों टीमों ने एक साथ कई विभागों में छापेमारी की. शासन उपसचिव एवं अतिरिक्त निदेशक रमेश चंद परेवा ने बताया कि टीम ने अलग विभागों में छापेमारी कर 78 विभागों के उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में कर्मचारी विभागों से अनुपस्थित मिले हैं.

पढ़ें .भीलवाड़ा यूआईटी में भ्रष्टाचार के आरोप के चलते अजमेर एसीबी की टीम ने की छापेमारी, न्यास सचिव से ली जानकारी

इतने अधिकारी मिले अनुपस्थित : शासन उपसचिव एवं अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि जिले में उक्त कार्यालयों में 167 राजपत्रित अधिकारी हैं, जिनमें से 17 राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं. वहीं, 755 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 61 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं, जिनके नाम लिख लिए हैं. इस मामले में जिला कलेक्टर को नोटिस जारी कर अनुपस्थित मिले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जब टीम बिजली निगम के सतर्कता विभाग में जांच करने के लिए पहुंची, तब प्रशासनिक सुधार विभाग को टीम को मौके पर ताला लटका मिला. ऐसे में जिले में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.