कोरिया: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी की आधिकारिक घोषणा हो गई है. सीएम विष्णुदेव साय ने कैबिनेट की मीटिंग में इस बात का ऐलान किया. खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीद और कस्टम मिलिंग की नीति को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी गई है. प्रदेश में धान खरीद 14 नवंबर से अगले साल 31 जनवरी 2025 तक करने का फैसला किया गया है. इस साल 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है.
धान खरीदी के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन जारी: धान खरीदी के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. यह पंजीकरण एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से हो रहा है. प्रदेश में धान खरीदी के लिए 4.02 लाख बंडल नए जूट बोरों की खरीद को मंजूरी दी गई है. इस साल खरीदी के लिए आठ लाख बंडल बोरों की जरूरत होगी. समर्थन मूल्य पर धान खरीद और कस्टम मिलिंग की नीति को भी साय सरकार ने हरी झंडी दी है.
कोरिया में धान खरीदी को लेकर प्रशासन मुस्तैद: कोरिया में धान खरीदी को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. इस बाबत कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं. किसानों से संबंधित फौती, नामांतरण, बटांकन, बी-वन और खसरा जैसे मामलों के निपटारे के आदेश तहसीलदार को दिए गए हैं. किसानों का बायोमैट्रिक सत्यापान किया जा रहा है. छोटे और सीमांत किसानों को अधिकतम दो टोकन और बड़े किसानों को तीन टोकन जारी होंगे. सभी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्रों को स्थापित किया जा रहा है.
कोरिया में धान खरीदी का डाटा: बीते साल हुई धान खरीदी की बात करें तो यहां 22 धआन उपार्जन केंद्र संचालित किए गए थे. इस साल नए केंद्रों के प्रस्ताव भी भेजे गए हैं. बीते सीजन में 22,347 किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें कुल 19,654 किसानों ने धान की बिक्री की थी. इस साल कुल 441 नए किसानों का अब तक रजिस्ट्रेशन हुआ है. अब रजिस्टर्ड किसानों की संख्या 22,788 हो गई है.