देहरादूनः उत्तराखंड में अवैध शराब तस्करी के साथ ही आए दिन शराब की दुकानों से ओवर रेटिंग की भी शिकायतें सामने आ रही हैं. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध शराब तस्करी और शराब माफिया पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद देहरादून पुलिस ने देहात एसओजी को भंग किया और तीन दर्जन से अधिक पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए. लेकिन इन सबके बीच आबकारी विभाग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इस सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, 'अवैध तस्करी और ओवररेटिंग की शिकायत तमाम माध्यमों से मिली थी. उन्हीं शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई है. अगर कोई कार्रवाई कल हो गई तो वो कार्रवाई आगे नहीं होगी, ऐसा नहीं है. ये कार्रवाई तब तक होगी, जब तक व्यवस्था पटरी पर नहीं आएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस बयान के बाद ही संभावना जताई जा रही है कि पुलिस विभाग के बाद जल्द ही आबकारी विभाग पर भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
आबकारी विभाग पर हो सकता है एक्शन: राज्य में शराब तस्करी और शराब माफियाओं के खिलाफ सीएम धामी ने सख्त रूख अपना लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही आबकारी विभाग में भी बड़ा चाबूक चल सकता है. दरअसल, शराब माफियाओं पर जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारियों की ही जिम्मेदारी अभी तक तय नही हो पाई है. दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने पहले ही मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई कर दी है. हालांकि, इतना जरूर है कि सीएम धामी के निर्देश के बाद बीते मंगलवार को आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने प्रदेश भर के 100 से अधिक शराब की दुकानों पर छापेमारी की.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, तस्करी-ओवर रेटिंग नहीं बर्दाश्त, गड़बड़ी मिली तो दुकान सीज