धमतरी : यदि आप धमतरी में हैं और आपकी गाड़ी में प्रेशर हॉर्न है तो ये खबर आपके लिए है.क्योंकि धमतरी यातायात पुलिस प्रेशर हॉर्न लगाकर चलने वालों पर कार्रवाई कर रही है. धमतरी में तेज हॉर्न बजा दिया तो उनकी खैर नहीं है. ज्यादातर यात्री बसों और ट्रकों में प्रेशर हॉर्न लगा हुआ होता है. अचानक हॉर्न बजने से कई बार हादसे भी होते हैं. सामने चल रहा व्यक्ति तेज हॉर्न की वजह से घबराकर गिर पड़ता है.
तेज हॉर्न के खिलाफ कार्रवाई : तेज हॉर्न के खिलाफ धमतरी यातायात पुलिस ने मुहिम छेड़ दिया और लगातार कानफोड़ू हॉर्न पर कार्यवाई कर रही है. पिछले एक सप्ताह में अब तक 1 लाख 60 हजार से ज्यादा के चालान काटे जा चुके हैं. बता दें कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा चल रहा है जिसके अंतर्गत यातायात नियमों की जानकारी लोगों को दी जा रही है. यातायात पुलिस ने बताया कि यातायात माह तो चल ही रहा है. साथ में बोर्ड परीक्षा भी सामने हैं. ऐसे में कोलाहल मचाने वाले वाहनों पर सख्ती की जा रही है.
परीक्षा को लेकर की जा रही कार्रवाई : इस मामले पर यातायात डीएसपी ने बताया कि यातायात सड़क सुरक्षा माह के चलते लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है. परीक्षाएं नजदीक हैं इसके साथ ही कोलाहल नियम का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है. प्रेशर हॉर्न जब्त किए जा रहे हैं. इसके साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा के चालान किए जा चुके हैं.