रोहतास : बिहार के रोहतास में लापरवाह ओपी प्रभारी पर गाज गिरी है. दअरसल, बिजली के कांड को दर्ज करने में लापरवाही महंगा पड़ा. बिजली के कांड को देर से दर्ज करने के मामले में ओपी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बिक्रमगंज थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन बुला लिया गया है, जबकि धर्मपुरा ओपी अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.
रोहतास में थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई : रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि धर्मपुरा ओपी प्रभारी सुरेंद्र बैठा पर बिजली के 10 कांडों को देरी से दर्ज करने के मामले में कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि मामले में सीआई नोखा द्वारा जांच कराई गई थी. सीआई नोखा की रिपोर्ट के आधार पर सुरेंद्र बैठा को निलंबित कर दिया गया है.
''कार्य में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कांड दर्ज नहीं करना या उसमें देरी अपराध की श्रेणी में आता है. आवेदन मिलते की त्वरित एफआईआर की जाए. सभी थानाध्यक्ष को निर्देश जारी किए गए हैं. लापरवाह थानाध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास
देरी से FIR के कई मामले : एसपी ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा छापेमारी करने के उपरांत तुरंत एफआईआर नहीं करके, कई दिन बाद एफआईआर के लिए थाना पर आवेदन देने के कुछ मामले सामने आए हैं. जिसके बारे में जांच करके बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट भेजा जाएगा.
ललन कुमार बने बिक्रमगंज थानाध्यक्ष : एसपी ने बताया कि पुलिस निरीक्षक सह बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा अपने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का उल्लेख करते हुए पुलिस केन्द्र वापस करने हेत अनुरोध किया गया था. इस संबंध में पुलिस उप-महानिरीक्षक, शााहाबाद क्षेत्र, डिहरी ऑन-सोन द्वारा अनुमोदन उपरांत पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार को पुलिस केंद्र वापस किया गया है. उनकी जगह ललन कुमार को बिक्रमगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
ये भी पढ़ें :-
Rohtas News: पुलिस की शर्मनाक हरकत, नाबालिग को हथकड़ी लगाकर घुमाने का VIDEO वायरल
Rohtas News: पहले 'शर्म करो रोहतास पुलिस' किया पोस्ट.. एक्शन होते ही एसपी ने पोस्ट किया डिलीट