ETV Bharat / state

अवैध चंबल रेत पर कार्रवाई: ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ चालक और उसके दो सहयोगी​ गिरफ्तार - 2 arrested in illegal sand mining

धौलपुर में अवैध चंबल रेत के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिन से रेता बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया. साथ ही चालक और दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

action against illegal sand mining
अवैध चंबल रेत पर कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 3, 2024, 5:45 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की दिहोली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने अवैध चंबल रेत के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर वाहन चालक और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

मामले को लेकर दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक और एडिशनल एसपी के निर्देशन व सीओ मनिया मनोज गुप्ता के निकटतम सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी योगेश तिवारी की सूचना पर थाना क्षेत्र के अंबिका मंदिर के पास रोड पर नाकाबंदी के दौरान चंबल के घड़ियाल क्षेत्र भूरा घाट की तरफ से आ रही अवैध चंबल रेत से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है.

पढ़ें: अवैध रेता बजरी स्टॉक मामले में 3 माह से फरार 10 इनामी आरोपी गिरफ्तार

इसी के साथ ट्रैक्टर चालक दीपू (19) पुत्र राकेश निवासी तिघरा थाना सदर और उसके सहयोगी भीमसेन (28) पुत्र जसवंत निवासी तिघरा थाना सदर व राज बब्बर(27) पुत्र सियाराम निवासी तिघरा थाना सदर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और फॉरेस्ट एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने चंबल घाटों को जाने वाले रास्ते व अवैध चम्बल रेत निकासी के मार्गों को जेसीबी से गड्ढे खुदवा कर बंद कराया है. जिससे प्रतिबंधित चम्बल रेत की निकासी पर रोक लग सके.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की दिहोली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने अवैध चंबल रेत के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर वाहन चालक और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

मामले को लेकर दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक और एडिशनल एसपी के निर्देशन व सीओ मनिया मनोज गुप्ता के निकटतम सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी योगेश तिवारी की सूचना पर थाना क्षेत्र के अंबिका मंदिर के पास रोड पर नाकाबंदी के दौरान चंबल के घड़ियाल क्षेत्र भूरा घाट की तरफ से आ रही अवैध चंबल रेत से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है.

पढ़ें: अवैध रेता बजरी स्टॉक मामले में 3 माह से फरार 10 इनामी आरोपी गिरफ्तार

इसी के साथ ट्रैक्टर चालक दीपू (19) पुत्र राकेश निवासी तिघरा थाना सदर और उसके सहयोगी भीमसेन (28) पुत्र जसवंत निवासी तिघरा थाना सदर व राज बब्बर(27) पुत्र सियाराम निवासी तिघरा थाना सदर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और फॉरेस्ट एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने चंबल घाटों को जाने वाले रास्ते व अवैध चम्बल रेत निकासी के मार्गों को जेसीबी से गड्ढे खुदवा कर बंद कराया है. जिससे प्रतिबंधित चम्बल रेत की निकासी पर रोक लग सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.