ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ प्रदेशव्यापी एक्शन, 27 वाहन पकड़े, 4 एफआईआर दर्ज - Action against illegal mining - ACTION AGAINST ILLEGAL MINING

Action against illegal mining, राजस्थान में बुधवार से अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई का दौर शुरू हुआ. पेट्रोलिंग टीम ने पहले दिन 1 मई को 27 वाहन पकड़े और 4 एफआईआर दर्ज की. टीम ने बजरी अवैध परिवहन करते 15 और मैसेनरी स्टोन अवैध परिवहन में 12 वाहन पकड़े.

Action against illegal mining
Action against illegal mining (ETV BHARAT Rajasthan)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 9:29 PM IST

जयपुर. माइंस विभाग ने बजरी के अवैध खनन, परिवहन और स्टोरेज के खिलाफ बुधवार को सघन चैकिंग और कार्रवाई अभियान का आगाज किया. अभियान के पहले दिन सघन चैकिंग के दौरान एक स्थान पर बजरी का अवैध खनन पाया गया. वहीं, बजरी के अवैध परिवहन करते हुए 15 वाहन पकड़े गए. खान निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि माइंस विभाग ने जयपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर अतिरिक्त निदेशक माइंस के कार्य क्षेत्र में बजरी खनन, परिवहन और भंडारण वाले क्षेत्रों में सघन जांच और कार्रवाई की. इसके लिए 27 दस्ते गठित किए गए हैं. विभाग की सभी टीम अपने अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं, मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है.

पहले दिन से एक्शन में विभाग : 1 मई को दस्तों के गठन के आदेश जारी होने के साथ ही खान विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी. इस दौरान बजरी के साथ ही मैसेनरी स्टोन के अवैध परिवहन करते हुए 12 वाहन पकड़े गये, जबकि 6 लाख 77 हजार रुपए की राशि भी वसूली गई. अभियान के पहले दिन यानी कि एक मई को बजरी के अवैध परिवहन पर जोधपुर जोन में 8 वाहन जब्त किए गए हैं. वहीं, मैसेनरी स्टोन के अवैध परिवहन करते 8 वाहन जब्त किए गए हैं. बाड़मेर एमई वेदप्रकाश के निर्देशन में सिणधरी तहसील के पाइला और बायतू में बजरी का अवैध परिवहन करते हुए वाहन पकड़े गए हैं. इसी तरह से सोजत एमई विनित गहलोत के निर्देशन में पाली में सदर थाने के पास और जैतारण तहसील के नीमाज में अवैध बजरी परिवहन करते हुए वाहन पर कार्यवाही की गई है. इसी तरह उदयपुर में बजरी के अवैध परिवहन करते हुए डंपर जब्त किया गया है. करौली-हिण्डौन में 3 और बारां, सवाई माधोपुर, और बूंदी तालेड़ा क्षेत्र में एक-एक वाहन बजरी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए हैं.

इसे भी पढ़ें - वन विभाग बूंदी का रेंजर निलंबित, अवैध खनन माफियाओं से सांठगांठ का आरोप...मंत्री के निर्देश पर हुई थी जांच

खान निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विभाग ने चारों अतिरिक्त निदेशकों को अपने स्तर से भी मॉनिटरिंग करने और वरिष्ठ अधिकारियों को औचक जांच के निर्देश दिए हैं. कलाल ने जानकारी दी कि सभी टीमों को सख्त हिदायत दे दी गई है कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वहीं अवैध गतिविधियों में लिप्तों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पहले दिन एक मई को कोटा क्षेत्राधिकार में 4 एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

जयपुर. माइंस विभाग ने बजरी के अवैध खनन, परिवहन और स्टोरेज के खिलाफ बुधवार को सघन चैकिंग और कार्रवाई अभियान का आगाज किया. अभियान के पहले दिन सघन चैकिंग के दौरान एक स्थान पर बजरी का अवैध खनन पाया गया. वहीं, बजरी के अवैध परिवहन करते हुए 15 वाहन पकड़े गए. खान निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि माइंस विभाग ने जयपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर अतिरिक्त निदेशक माइंस के कार्य क्षेत्र में बजरी खनन, परिवहन और भंडारण वाले क्षेत्रों में सघन जांच और कार्रवाई की. इसके लिए 27 दस्ते गठित किए गए हैं. विभाग की सभी टीम अपने अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं, मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है.

पहले दिन से एक्शन में विभाग : 1 मई को दस्तों के गठन के आदेश जारी होने के साथ ही खान विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी. इस दौरान बजरी के साथ ही मैसेनरी स्टोन के अवैध परिवहन करते हुए 12 वाहन पकड़े गये, जबकि 6 लाख 77 हजार रुपए की राशि भी वसूली गई. अभियान के पहले दिन यानी कि एक मई को बजरी के अवैध परिवहन पर जोधपुर जोन में 8 वाहन जब्त किए गए हैं. वहीं, मैसेनरी स्टोन के अवैध परिवहन करते 8 वाहन जब्त किए गए हैं. बाड़मेर एमई वेदप्रकाश के निर्देशन में सिणधरी तहसील के पाइला और बायतू में बजरी का अवैध परिवहन करते हुए वाहन पकड़े गए हैं. इसी तरह से सोजत एमई विनित गहलोत के निर्देशन में पाली में सदर थाने के पास और जैतारण तहसील के नीमाज में अवैध बजरी परिवहन करते हुए वाहन पर कार्यवाही की गई है. इसी तरह उदयपुर में बजरी के अवैध परिवहन करते हुए डंपर जब्त किया गया है. करौली-हिण्डौन में 3 और बारां, सवाई माधोपुर, और बूंदी तालेड़ा क्षेत्र में एक-एक वाहन बजरी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए हैं.

इसे भी पढ़ें - वन विभाग बूंदी का रेंजर निलंबित, अवैध खनन माफियाओं से सांठगांठ का आरोप...मंत्री के निर्देश पर हुई थी जांच

खान निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विभाग ने चारों अतिरिक्त निदेशकों को अपने स्तर से भी मॉनिटरिंग करने और वरिष्ठ अधिकारियों को औचक जांच के निर्देश दिए हैं. कलाल ने जानकारी दी कि सभी टीमों को सख्त हिदायत दे दी गई है कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वहीं अवैध गतिविधियों में लिप्तों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पहले दिन एक मई को कोटा क्षेत्राधिकार में 4 एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.