ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ एक्शन, तोड़ी खनन माफियाओं की कमर, अब तक 28 गिरफ्तारी के साथ 512 कार्रवाई - MINING DEPARTMENT ACTION - MINING DEPARTMENT ACTION

खनन विभाग ने प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ बड़ा एक्शन दिखाया है. अब तक की कार्रवाई में विभाग ने जहां 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं अभियान में अब तक 512 कार्रवाई के दौरान 445 वाहन और मशीनरी जब्त की गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी एक बड़ा एक्शन देखने को मिला, जिसमें जयपुर में अवैध बजरी परिवहन करते तीन डंपर और डीग पहाड़ी में चार एस्क्वेटर की जब्ती की गई.

अवैध खनन के खिलाफ एक्शन
अवैध खनन के खिलाफ एक्शन (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 8:19 AM IST

जयपुर. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश का खनन विभाग पूरी तरह एक्शन में दिख रहा है. सभी खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान के दौरान शुक्रवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना रवन्ना के बजरी का अवैध परिवहन करते तीन डंपर जब्त किए गए. जिन्हें संबंधित पुलिस थानों को सुपुर्द किया गया. ये डंपर सवाई माधोपुर की ओर बजरी का अवैध परिवहन करते हुए आ रहे थे , जिन्हें सांगानेर सदर थाना और दो डंपर को चाकसू थाने के सुपुर्द किया गया, वहीं डीग पहाड़ी के सुजात का खोला में 4 एस्क्वेटर जब्त किये गये हैं.

प्रदेश में 20 जून तक 445 उपकरण , एस्क्वेटर , डंपर और ट्रैक्टर आदि की जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है. खान सचिव आनंदी ने बताया कि विभाग ने अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए खनन कार्य में उपयोग में आने वाली बड़ी मशीनरी की जब्ती पर जोर दिया है, ताकि अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त लोगों में भय का वातावरण बन सके. इस कार्रवाई के दौरान 21 तारीख को डीग पहाड़ी के पास सुजात का खोला में अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त चार एस्क्वेटर मशीनों को जब्त किया गया है.

पढ़ें: झालावाड़ में वन, खनन विभाग और पुलिस का संयुक्त अभियान, तोड़ी खनन माफियाओं की कमर, 6 डंपर जब्त

65 एफआईआर...अब तक 28 लोग गिरफ्तार : खान सचिव आनन्दी ने बताया कि अभियान के दौरान जयपुर में अब तक 37 कार्रवाई करते हुए वाहन जब्ती के अलावा 7 एफआईआर और 15 लाख से अधिक की वसूली हो चुकी है, जबकि प्रदेश भर में जारी अभियान के दौरान 28 गिरफ्तारी के साथ ही 17888 टन खनिज जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 20 जून तक अवैध खनन के 48, परिवहन के 425 और भण्डारण के 39 मामलों सहित 412 कार्रवाई की गई है. इस दौरान 65 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. पूरी कार्रवाई में 445 वाहन मशीनरी की जब्ती के साथ ही 3 करोड़ 30 लाख रु. से अधिक राशि वसूल की गई है. निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर कलेक्टरों की देखरेख में संयुक्त जांच अभियान चलाया जा रहे हैं. विभागीय स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग के साथ ही अवैध खनन गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है.

जयपुर. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश का खनन विभाग पूरी तरह एक्शन में दिख रहा है. सभी खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान के दौरान शुक्रवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना रवन्ना के बजरी का अवैध परिवहन करते तीन डंपर जब्त किए गए. जिन्हें संबंधित पुलिस थानों को सुपुर्द किया गया. ये डंपर सवाई माधोपुर की ओर बजरी का अवैध परिवहन करते हुए आ रहे थे , जिन्हें सांगानेर सदर थाना और दो डंपर को चाकसू थाने के सुपुर्द किया गया, वहीं डीग पहाड़ी के सुजात का खोला में 4 एस्क्वेटर जब्त किये गये हैं.

प्रदेश में 20 जून तक 445 उपकरण , एस्क्वेटर , डंपर और ट्रैक्टर आदि की जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है. खान सचिव आनंदी ने बताया कि विभाग ने अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए खनन कार्य में उपयोग में आने वाली बड़ी मशीनरी की जब्ती पर जोर दिया है, ताकि अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त लोगों में भय का वातावरण बन सके. इस कार्रवाई के दौरान 21 तारीख को डीग पहाड़ी के पास सुजात का खोला में अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त चार एस्क्वेटर मशीनों को जब्त किया गया है.

पढ़ें: झालावाड़ में वन, खनन विभाग और पुलिस का संयुक्त अभियान, तोड़ी खनन माफियाओं की कमर, 6 डंपर जब्त

65 एफआईआर...अब तक 28 लोग गिरफ्तार : खान सचिव आनन्दी ने बताया कि अभियान के दौरान जयपुर में अब तक 37 कार्रवाई करते हुए वाहन जब्ती के अलावा 7 एफआईआर और 15 लाख से अधिक की वसूली हो चुकी है, जबकि प्रदेश भर में जारी अभियान के दौरान 28 गिरफ्तारी के साथ ही 17888 टन खनिज जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 20 जून तक अवैध खनन के 48, परिवहन के 425 और भण्डारण के 39 मामलों सहित 412 कार्रवाई की गई है. इस दौरान 65 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. पूरी कार्रवाई में 445 वाहन मशीनरी की जब्ती के साथ ही 3 करोड़ 30 लाख रु. से अधिक राशि वसूल की गई है. निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर कलेक्टरों की देखरेख में संयुक्त जांच अभियान चलाया जा रहे हैं. विभागीय स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग के साथ ही अवैध खनन गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.