चित्तौड़गढ़. मंगलवाड थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. चित्तौडगढ-उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर एक ट्रेलर में पशु आहार की आड़ में परिवहन कर गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब एवं बीयर जब्त की गई. पुलिस ने आरोपी को नामजद कर लिया है. अंग्रेजी शराब सहित ट्रेलर व पशु आहार जब्त कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गश्त व्यवस्था को मजबूत करने के साथ विस्तार दिया गया. अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई के क्रम में एएसपी परबत सिंह आरपीएस के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी डॉ. कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी उप निरीक्षक राम सिंह ने सूचना के आधार पर चित्तौड़गढ़- उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड स्थित एक होटल चरण कमल के समीप सर्विस रोड पर खड़े संदिग्ध ट्रेलर की तलाशी ली.
पढ़ें : चिप्स के कार्टन के पीछे छिपा कर ले जा रहे थे 70 लाख की शराब, 580 कार्टन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
ट्रेलर के तिरपाल को खोलने पर पशु आहार के कट्टे पाए गए. ऊपर से कुछ कट्टों को हटाने पर कट्टों से भिन्न सूतली से बंधे हुए सफेद प्लास्टिक के कट्टे नजर आए, जिनको नीचे उतरवाकर चेक किया तो उक्त 30 प्लास्टिक के कट्टों में भरे हुए कार्टनों के अन्दर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर केन होना पाई गई. ट्रेलर में पशु आहार के कट्टों के मध्य 480 बीयर के केन एवं अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 456 बोतलें पाई गईं.