जयपुर : राजस्थान डीआरआई की टीम ने एक बार फिर नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई की टीम ने जयपुर से 20 हजार प्रतिबंधित टैबलेट्स जब्त की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दवाइयों की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. प्रतिबंधित टैबलेट्स को विदेश में भी सप्लाई किया जाता था. प्रतिबंधित दवाइयों के मामले में डीआरआई ने करीब 25 दिन पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनकी सूचना पर शुक्रवार को भारी मात्रा में नशीली दवाइयों की खेप बरामद की गई है.
डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक करीब 25 दिन पहले डीआरआई की टीम ने जयपुर के टोंक फाटक इलाके में एक मकान में नशीली दवाइयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. यहां पर करीब 10000 नशीली टैबलेट्स बरामद हुई थी. डीआरआई ने प्रतिबंधित दवाइयों के कारोबार के मामले में जयपुर निवासी प्रभुराम और नागौर निवासी अरबाज को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए. नमकीन के पैकेट में पैक करके प्रतिबंधित दवाइयां यूरोपियन देशों में सप्लाई की जा रही थी. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से इनपुट मिला कि जयपुर में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां पहुंचने वाली है, जिसके बाद शुक्रवार को डीआरआई की टीम ने करीब 20000 प्रतिबंधित टैबलेट्स पकड़ी. प्रतिबंधित दवाइयां कूरियर के माध्यम से झारखंड से जयपुर मंगवाई गई थी.
पढ़ें. स्वास्थ्य विभाग की लगातार दूसरे दिन कार्रवाई, रीको में 400 लीटर घी किया सीज
डीआरआई की टीम को इनपुट मिला था कि शुक्रवार को भारी मात्रा में नकली दवाइयों की खेप जयपुर पहुंचने वाली है. शुक्रवार को 20,000 प्रतिबंधित दवाइयां झारखंड से जयपुर पहुंची थी, जिस पर डीआरआई की टीम पहले से ही नजर बनाए हुए थी. शुक्रवार को कोरियर जयपुर आते ही डीआरआई की टीम ने पकड़ लिया, जिसमें करीब 20,000 टैबलेट्स बरामद हुई. इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी इन दवाइयां को नमकीन के पैकेट में पैक करके विदेशों में सप्लाई करते थे. फिलहाल डीआरआई की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है.