झालावाड़. जिले की दांगीपुरा पुलिस ने मंगलवार को इलाके के गोरियाखेड़ी तथा बामनखेड़ी टापरियों के जंगल में बड़ी जुआ खेले जाने वाले स्थान पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से 6 लग्जरी लावारिस कारों को जब्त किया है. पुलिस की अचानक कार्रवाई से इलाके के जुआरियों में हड़कंप मच गया. सभी मौका पाकर मौके से भाग निकले. इधर पुलिस ने तहत जब्त किए गए चौपहिया वाहनों की कीमत करीब 63 लाख रुपए बताई है.
मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध कार्यों पर रोकथाम के लिए पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले में संदिग्ध स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. जिले में आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. इनपुट के आधार पर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है.
इसीके तहत मंगलवार को दांगीपुरा क्षेत्र के गोरियाखेड़ी तथा बामनगांव टापरियां के जंगल में पुलिस ने जुआ खेले जाने वाले स्थान पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को 6 लग्जरी कार मौके से बरामद हुई है. लग्जरी कारों में स्विफ्ट, बलेनो, अर्टिगा, आई 20 कार हैं जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 63 लाख रुपए है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लग्जरी कारों को पुलिस 38 एक्ट 2007 के तहत जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस वाहन के मालिकों की तलाश में जुटी है. इधर पुलिस की अचानक छापेमार कार्रवाई के बाद पूरे इलाके के जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है.