गिरिडीह, बगोदर: क्रूरतापूर्वक मवेशियों को पिकअप वैन लादकर बिहार से बंगाल ले जाये जा रहे 53 मवेशियों को बगोदर पुलिस ने सोमवार को मुक्त कराया है. साथ ही मौके से 12 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने सात पिकअप वैन भी जब्त की है. बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हेसला में वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है.
छुड़ाए गए मवेशियों को पुलिस ने गोशाला में रखवाया
तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए मवेशियों को पुलिस ने गोशाल में रखवा दिया है. वहीं गिरफ्तार तस्करों को मंगलवार को गिरिडीह जेल भेजा जाएगा. एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है.
मवेशियों को बिहार से बंगाल ले जा रहे थे तस्कर
इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि बरामद मवेशियों में गाय, बछड़े और बैल शामिल हैं. सभी मवेशियों को बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. मवेशियों को वाहनों में क्रूरतापूर्वक लादा गया था. साथ ही वाहनों में मवेशियों के लिए चारा भी नहीं रखा गया था. उन्होंने बताया कि क्रूरतापूर्वक मवेशियों को वाहनों में लादकर ले जाने की गुप्त सूचना एसपी को मिली थी. उनके निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई है.
20 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज, 12 गिरफ्तार
थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के अलावा वाहन मालिकों को भी अभियुक्त बनाया गया है. मामले में 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मवेशी तस्करी के आरोप में बिहार और झारखंड के कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में वेंकटेश कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, योगेंद्र यादव, मनोज साव, रमेश कुमार, रंजीत यादव, मुन्ना कुमार, सत्येंद्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, अरुण यादव और गुलजारी यादव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
कन्टेनर के पीछे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोगन, अंदर क्रूरतापूर्वक लादे गए थे गोवंश
बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 102 मवेशी मुक्त, चार माह में 793 गौवंश को दिया गया जीवनदान