ETV Bharat / state

गिरिडीह में मवेशी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई: पुलिस ने 53 मवेशियों को कराया मुक्त, 12 तस्कर गिरफ्तार - Cattle Smuggling In Giridih - CATTLE SMUGGLING IN GIRIDIH

Cattle smugglers arrested in Giridih. मवेशी तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दर्जनों मवेशियों को मुक्त कराया है 12 तस्करों को धर दबोचा है. मवेशियों को झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.

Cattle Smuggling In Giridih
गिरिडीह में तस्करों की चंगुल से छुड़ाए गए मवेशी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 10:51 PM IST

गिरिडीह, बगोदर: क्रूरतापूर्वक मवेशियों को पिकअप वैन लादकर बिहार से बंगाल ले जाये जा रहे 53 मवेशियों को बगोदर पुलिस ने सोमवार को मुक्त कराया है. साथ ही मौके से 12 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने सात पिकअप वैन भी जब्त की है. बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हेसला में वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है.

छुड़ाए गए मवेशियों को पुलिस ने गोशाला में रखवाया

तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए मवेशियों को पुलिस ने गोशाल में रखवा दिया है. वहीं गिरफ्तार तस्करों को मंगलवार को गिरिडीह जेल भेजा जाएगा. एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

मवेशियों को बिहार से बंगाल ले जा रहे थे तस्कर

इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि बरामद मवेशियों में गाय, बछड़े और बैल शामिल हैं. सभी मवेशियों को बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. मवेशियों को वाहनों में क्रूरतापूर्वक लादा गया था. साथ ही वाहनों में मवेशियों के लिए चारा भी नहीं रखा गया था. उन्होंने बताया कि क्रूरतापूर्वक मवेशियों को वाहनों में लादकर ले जाने की गुप्त सूचना एसपी को मिली थी. उनके निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई है.

20 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज, 12 गिरफ्तार

थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के अलावा वाहन मालिकों को भी अभियुक्त बनाया गया है. मामले में 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मवेशी तस्करी के आरोप में बिहार और झारखंड के कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में वेंकटेश कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, योगेंद्र यादव, मनोज साव, रमेश कुमार, रंजीत यादव, मुन्ना कुमार, सत्येंद्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, अरुण यादव और गुलजारी यादव शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

कन्टेनर के पीछे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोगन, अंदर क्रूरतापूर्वक लादे गए थे गोवंश

बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 102 मवेशी मुक्त, चार माह में 793 गौवंश को दिया गया जीवनदान

पैर बांधकर मालवाहक में ठूंसे जाते हैं पशुः क्रुरता बरतने वाले तस्करों पर कार्रवाई, सौ दिन में पुलिस ने 700 मवेशियों को कराया मुक्त

गिरिडीह, बगोदर: क्रूरतापूर्वक मवेशियों को पिकअप वैन लादकर बिहार से बंगाल ले जाये जा रहे 53 मवेशियों को बगोदर पुलिस ने सोमवार को मुक्त कराया है. साथ ही मौके से 12 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने सात पिकअप वैन भी जब्त की है. बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हेसला में वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है.

छुड़ाए गए मवेशियों को पुलिस ने गोशाला में रखवाया

तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए मवेशियों को पुलिस ने गोशाल में रखवा दिया है. वहीं गिरफ्तार तस्करों को मंगलवार को गिरिडीह जेल भेजा जाएगा. एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

मवेशियों को बिहार से बंगाल ले जा रहे थे तस्कर

इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि बरामद मवेशियों में गाय, बछड़े और बैल शामिल हैं. सभी मवेशियों को बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. मवेशियों को वाहनों में क्रूरतापूर्वक लादा गया था. साथ ही वाहनों में मवेशियों के लिए चारा भी नहीं रखा गया था. उन्होंने बताया कि क्रूरतापूर्वक मवेशियों को वाहनों में लादकर ले जाने की गुप्त सूचना एसपी को मिली थी. उनके निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई है.

20 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज, 12 गिरफ्तार

थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के अलावा वाहन मालिकों को भी अभियुक्त बनाया गया है. मामले में 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मवेशी तस्करी के आरोप में बिहार और झारखंड के कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में वेंकटेश कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, योगेंद्र यादव, मनोज साव, रमेश कुमार, रंजीत यादव, मुन्ना कुमार, सत्येंद्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, अरुण यादव और गुलजारी यादव शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

कन्टेनर के पीछे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोगन, अंदर क्रूरतापूर्वक लादे गए थे गोवंश

बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 102 मवेशी मुक्त, चार माह में 793 गौवंश को दिया गया जीवनदान

पैर बांधकर मालवाहक में ठूंसे जाते हैं पशुः क्रुरता बरतने वाले तस्करों पर कार्रवाई, सौ दिन में पुलिस ने 700 मवेशियों को कराया मुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.