पटना: बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा के दिन पटना के बापू परीक्षा परिसर में हंगामा करने वाले उपद्रवी परीक्षार्थियों के खिलाफ आज एक्शन लिया जाएगा. परीक्षा के दिन कुछ छात्र परीक्षा हॉल से वीक्षक से प्रश्न पत्र का बंडल लेकर फरार हो गए थे. परीक्षा केंद्र के गेट पर चढ़कर अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र का बंडल लहराया और परीक्षा में अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न कर दिया. प्रश्न पत्र का बंडल लेकर भाग जाने के कारण कई परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र नहीं मिला और अन्य परीक्षार्थियों की भी परीक्षाएं प्रभावित हुई. ऐसे में इन परीक्षार्थियों पर आयोग आज कठोर निर्णय लेने जा रहा है.
ओएमआर शीट लेकर सेंटर से बाहर निकल गए: असल में 13 दिसंबर को बिहार के 912 परीक्षा केंद्र पर 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर में कुछ छात्रों ने हंगामा किया. परीक्षा केंद्र के तीन परीक्षा हॉल के परीक्षार्थी क्वेश्चन पेपर और ओएमआर शीट लेकर परीक्षा अवधि के दौरान ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए.
जिला प्रशासन ने आयोग को सौंपी रिपोर्ट: आयोग ने जिला प्रशासन से इस पर जांच रिपोर्ट मांगी थी. 15 दिसंबर को जिला प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे से जांच कर जांच रिपोर्ट आयोग को सौंप दिया है. जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट के आधार पर आज सोमवार को आयोग कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई है.
उपद्रवी अभ्यर्थियों पर लिया जाएगा निर्णय: आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया है कि जिला प्रशासन के रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को आयोग में अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार की अध्यक्षता में दिन के 12:00 बजे एक हाई लेवल बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में उपद्रवी छात्रों के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. जांच रिपोर्ट में ऐसा प्रतीत हुआ है कि कई अभ्यर्थी पहले से परीक्षा का माहौल खराब करने की तैयारी में थे.
"इन अभ्यर्थियों ने आयोग की संपत्ति की लूट की है. ओएमआर शीट को जमा करना था और कुछ अभ्यर्थी ओएमआर शीट लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए. इसके अलावा कुछ अभ्यर्थी प्रश्न पत्र का बंडल लहरा रहे थे. ऐसे अभ्यर्थियों पर आयोग विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराएगा और आयोग की आने वाली कई परीक्षाओं से भी उन्हें वंचित किया जाएगा."- सत्य प्रकाश शर्मा, सचिव, बिहार लोक सेवा आयोग
ये भी पढे़ं:
पटना जिला प्रशासन ने BPSC 70वीं परीक्षा रद्द कराने साजिश को किया नाकाम, CCTV से केस दर्ज
बीपीएससी 70 वीं पीटी की EOU से जांच कराने की मांग, छात्र नेता दिलीप ने लगाये ये आरोप
BPSC का दावा- 70वीं परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ, 300-400 छात्रों के लिए परीक्षा रद्द नहीं करेंगे
डीएम चंद्रशेखर ने BPSC अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़, उग्र हुए सभी छात्र