पटना : केके पाठक के बाद अब डॉक्टर एस सिद्धार्थ भी शिक्षा विभाग में काफी एक्शन में है. इन दिनों बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ पूरी तरह एक्शन मोड में हैं. ACS के द्वारा लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में आज गुरुवार को अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ दानापुर से ट्रेन से आरा भोजपुर पहुंचे और वहां पर स्कूल का निरीक्षण किया. डॉ एस सिद्धार्थ अनजान बनकर स्कूल में पहुंचकर बच्चों से बातचीत की और जानकारी ली.
एक्शन मोड में एसीएस एस सिद्धार्थ : इससे पहले बीते दिनों डॉ एस सिद्धार्थ पटना के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सही नजर नहीं आने के बाद विभाग से कई दिशा निर्देश जारी किए. बता दें कि डॉ एस सिद्धार्थ स्कूली व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर लगातार अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान वह सामान्य आदमी बनकर निकलते हैं और स्कूल के पास पहुंचकर बच्चों से जानकारी लेते हैं.
स्कूलों का किया निरीक्षण : गुरुवार को भी उन्होंने स्कूल की बच्चियों से जानकारी ली. उन्होंने सड़क पर चलते चलते पूछा कि स्कूल में पढ़ाई लिखाई कैसी चल रही है और शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचते हैं कि नहीं. बच्चों से जानकारी लेकर वो स्कूल में दाखिल हुए, कमियों को देखा और दूर करने का निर्देश देकर आगे निकल गए. अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी उन्होंने जानकारी प्राप्त किया.
ट्रेन से पहुंचे आरा स्कूल का निरीक्षण करने : डॉ एस सिद्धार्थ दानापुर से आरा के लिए ट्रेन में रवाना हुए और ट्रेन में खड़े होकर आरा तक का सफर किया. एक सामान्य आदमी की तरह स्टेशन पर उतरने के बाद खजूर की झाड़ू बेच रही महिलाओं से भी संवाद किया.
पैदल गए स्कूल : इसके बाद स्कूल के निरीक्षण के लिए जब वह पहुंचे तो सड़क पर बच्चियों को घूमते देखा. बच्चियों से उन्होंने पूछा की सड़क पर क्यों घूम रही है तो बच्चियों ने बताया कि लंच टाइम है. उन्होंने बच्चियों से पूछा कि क्या लंच में शिक्षक बाहर निकालने की छुट्टी दे देते हैं तो बच्चियों ने बताया कि गेट खुला रहता है और वह लोग निकल जाती हैं, फिर लंच की घंटी खत्म होते ही विद्यालय पहुंच जाती हैं.
ये भी पढ़ें-
- केके पाठक के बाद अब एक्शन मोड में एस सिद्धार्थ, 8 पन्नों का नया फरमान जारी, सभी DEO को 1 महीने का समय - ACS S Siddharth
- शिक्षकों को हड़काया, मोहल्ले में जाकर अभिभावकों को समझाया, कम अटेंडेंस पर अपर मुख्य सचिव नाराज, बच्चों की समस्या सुनी - S SIDDHARTH
- बीच सड़क पर रोक दी गाड़ी और करने लगे स्कूली बच्चों का कॉपी चेक, फिर दिखी एस सिद्धार्थ की सादगी - S SIDDHARTH CHECKED COPIES