हल्द्वानी: नैनीताल निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पत्र भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी को कोर्ट ने जमानत दे दी है. बताया जा रहा कि पकड़ा गया आरोपी 1 माह से हल्द्वानी जेल में बंद था.
हल्द्वानी के रामपुर रोड के रहने वाले जाने-माने यूट्यूबर सौरभ जोशी से इस साल 17 नवंबर को पत्र भेजकर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर परिवार के किसी सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जहां पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना का खुलासा किया. मामले में 19 नवंबर को थानपुर डावरी फैजगंज बिसौली बेला बदायूं निवासी युवक को गिरफ्तार किया था.
जिसके बाद आरोपी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. आरोपी के अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने कोर्ट के सामने तमाम तथ्य पेश किए. कहा कि आरोपी का ना तो कोई आपराधिक इतिहास है और ना ही यह स्पष्ट है कि उक्त पत्र उसने ही लिखा है. इसके आधार पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को जमानत दे दी.
गौर हो कि घटना के बाद हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी ने कोतवाली पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. यूट्यूबर सौरभ जोशी ने शिकायती पत्र में कहा कि वो धमकी से काफी डरे हुए हैं और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से एक पत्र उनको भेजा गया है. पत्र में दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. पत्र में रुपए नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें-