ETV Bharat / state

गढ़वा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी झड़प, एक आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल - ONE JAILED IN IDOL IMMERSION CASE

गढ़वा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया.

CASE OF IDOL IMMERSION
एसपी दीपक पांडेय मामले की जानकारी देते हुए (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2024, 1:20 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 2:49 PM IST

गढ़वा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के करीब लखना गांव में 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के बाद, मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई की है. एक आरोपी को को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया है.

बता दें कि 12 अक्टूबर को दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. यह झड़प माता की प्रतिमा को विसर्जित करने से रोकने की वजह से हुई थी. पुलिस ने इस कांड में दो प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसमें पहले कांड में नामजद अभियुक्त सोनू केशरी को गढ़वा शहर से गिरफ्तार किया गया है. सोनू केशरी की छावनी पर ही माता की प्रतिमा रखी गई थी जिसे विसर्जन के दौरान एक समुदाय के द्वारा रोका गया था, जिसमें दो पक्ष आमने सामने आ गए थे.

गढ़वा में मूर्ति विसर्जन में हुए झगड़े में एक आरोपी को जेल (Etv Bharat)

जिसके बाद सीओ और बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसी प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त सोनू केशरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान जिसने भी माहौल खराब करने की कोशिश की थी, चाहे वह कोई भी हो पुलिस कार्रवाई करेगी. एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा किया गया था, उसमें एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है, बाकी साजिशकर्ताओं की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी.

गढ़वा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के करीब लखना गांव में 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के बाद, मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई की है. एक आरोपी को को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया है.

बता दें कि 12 अक्टूबर को दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. यह झड़प माता की प्रतिमा को विसर्जित करने से रोकने की वजह से हुई थी. पुलिस ने इस कांड में दो प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसमें पहले कांड में नामजद अभियुक्त सोनू केशरी को गढ़वा शहर से गिरफ्तार किया गया है. सोनू केशरी की छावनी पर ही माता की प्रतिमा रखी गई थी जिसे विसर्जन के दौरान एक समुदाय के द्वारा रोका गया था, जिसमें दो पक्ष आमने सामने आ गए थे.

गढ़वा में मूर्ति विसर्जन में हुए झगड़े में एक आरोपी को जेल (Etv Bharat)

जिसके बाद सीओ और बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसी प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त सोनू केशरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान जिसने भी माहौल खराब करने की कोशिश की थी, चाहे वह कोई भी हो पुलिस कार्रवाई करेगी. एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा किया गया था, उसमें एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है, बाकी साजिशकर्ताओं की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

रांची में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन, विभिन्न पूजा कमेटियों ने निकाला विसर्जन जुलूस

गढ़वा में मूर्ति विसर्जन को लेकर एक बार फिर से तनाव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दुर्गा पूजा के दौरान युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों ने फोन कर बुलाया था घटनास्थल पर

Last Updated : Nov 29, 2024, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.