ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, ऐसे रची साजिश - RANSOM IN THE NAME OF LAWRENCE

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 1 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये हैं. पुलिस ने 2 दिन की रिमांड परलिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2024, 10:46 PM IST

पानीपत: गैंगगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर आसन कला निवासी रिफाइनरी के ठेकेदार से 1 करोड़ रूपए रंगदारी मांगने की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान संदीप निवासी आसन कला, कमल निवासी शेरा और सौरभ निवासी मतलौडा के रूप में हुई.

12 नवंबर की घटना- मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि 12 नवम्बर को आसन कला गांव निवासी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह रिफाईनरी में ठेका लेकर काम करता है. 8 नवम्बर को उसके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से वॉटसअप कॉल आई. उसने कॉल रिसीव की तो कॉलर ने उसका नाम लेकर बात करते हुए कहा कि वो उसे और उसके पूरे परिवार को जानता है.

लॉरेंस गैंग के नाम पर दी धमकी- कॉलर ने धमकी देते हुए कहा वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा है. कॉलर ने उससे 1 करोड़ रूपय की फिरोती मांगी. रूपए ना देने पर उसको और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. पहले उसे लगा कोई उसके साथ मजाक कर रहा है. अगले दिन कॉलर ने उसी नंबर से दोबारा वॉट्सऐप कॉल करके धमकी दी. पुलिस ने रंगदारी मांगने की वारदात के संबंध में शिकायत मिलते ही थाना मलतौडा में मुकदमा दर्ज कर लिया था.

तीन आरोपी गिरफ्तार- डीएपी सतीश वत्स ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप और उनकी टीम को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे. विशेष इनपुट के आधार पर वारदात का पटाक्षेप करते हुए आसन खुर्द मोड़ से स्कार्पियों सवार आरोपी संदीप निवासी आसन कला, कमल निवासी शेरा व सौरभ मतलौडा को पुलिस ने काबू कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने रंगदारी मांगने की वारदात को स्वीकार कर लिया है.

एक आरोपी पीड़ित का पड़ोसी- डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कि आरोपी संदीप मामले में पीड़ित वीरेंद्र का पड़ोसी है. उसका काफी समय से मामले में पीड़ित वीरेंद्र के साथ झगड़ा चल रहा है. आरोपी संदीप ने लड़ाई झगड़े की रंजिश रखते हुए परेशान करने और शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की मंशा से साथी आरोपी कमल और सौरभ के साथ मिलकर साजिश रची.

ऑस्ट्रेलिया से करवाया धमकी भरा फोन- आरोपी सौरभ का दोस्त किवाना गांव निवासी सुमित स्टडी वीजा पर आस्ट्रेलिया के सिडनी गया हुआ है. तीनों आरोपियों ने वॉटसअप कॉल से सुमित से बात कर उसको लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से रंगदारी मांगने के लिए तैयार किया और उससे वीरेंद्र को वॉटसअप कॉल करवाकर लॉरेंस बिश्नोई गैग के नाम से रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया.

8 महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आया- डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी संदीप का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आरोपी संदीप के खिलाफ कुरूक्षेत्र में आपराधिक वादातों के 6 मामले दर्ज हैं. इनमे मारपीट, हत्या का प्रयास और दुष्कर्म की वारदात शामिल है. इसके अतिरिक्त आरोपी के खिलाफ पंजाब के पटियाला में किडनैपिंग और फिरौती मांगने का एक मामला दर्ज है. आरोपी इन मामलों में पांच साल पंजाब की पटियाला जेल में रहने के बाद करीब 8 महीने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग टारगेट किलिंग के लिए कॉलेज छात्रों को कर रहा भर्ती, ऐसे झांसे में आते हैं युवा

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अंकित सेरसा के 7 साथी गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से है कनेक्शन

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ब्लास्ट की योजना, गैंगस्टर से ली एडवांस पेमेंट, चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में आरोपियों का खुलासा

पानीपत: गैंगगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर आसन कला निवासी रिफाइनरी के ठेकेदार से 1 करोड़ रूपए रंगदारी मांगने की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान संदीप निवासी आसन कला, कमल निवासी शेरा और सौरभ निवासी मतलौडा के रूप में हुई.

12 नवंबर की घटना- मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि 12 नवम्बर को आसन कला गांव निवासी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह रिफाईनरी में ठेका लेकर काम करता है. 8 नवम्बर को उसके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से वॉटसअप कॉल आई. उसने कॉल रिसीव की तो कॉलर ने उसका नाम लेकर बात करते हुए कहा कि वो उसे और उसके पूरे परिवार को जानता है.

लॉरेंस गैंग के नाम पर दी धमकी- कॉलर ने धमकी देते हुए कहा वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा है. कॉलर ने उससे 1 करोड़ रूपय की फिरोती मांगी. रूपए ना देने पर उसको और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. पहले उसे लगा कोई उसके साथ मजाक कर रहा है. अगले दिन कॉलर ने उसी नंबर से दोबारा वॉट्सऐप कॉल करके धमकी दी. पुलिस ने रंगदारी मांगने की वारदात के संबंध में शिकायत मिलते ही थाना मलतौडा में मुकदमा दर्ज कर लिया था.

तीन आरोपी गिरफ्तार- डीएपी सतीश वत्स ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप और उनकी टीम को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे. विशेष इनपुट के आधार पर वारदात का पटाक्षेप करते हुए आसन खुर्द मोड़ से स्कार्पियों सवार आरोपी संदीप निवासी आसन कला, कमल निवासी शेरा व सौरभ मतलौडा को पुलिस ने काबू कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने रंगदारी मांगने की वारदात को स्वीकार कर लिया है.

एक आरोपी पीड़ित का पड़ोसी- डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कि आरोपी संदीप मामले में पीड़ित वीरेंद्र का पड़ोसी है. उसका काफी समय से मामले में पीड़ित वीरेंद्र के साथ झगड़ा चल रहा है. आरोपी संदीप ने लड़ाई झगड़े की रंजिश रखते हुए परेशान करने और शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की मंशा से साथी आरोपी कमल और सौरभ के साथ मिलकर साजिश रची.

ऑस्ट्रेलिया से करवाया धमकी भरा फोन- आरोपी सौरभ का दोस्त किवाना गांव निवासी सुमित स्टडी वीजा पर आस्ट्रेलिया के सिडनी गया हुआ है. तीनों आरोपियों ने वॉटसअप कॉल से सुमित से बात कर उसको लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से रंगदारी मांगने के लिए तैयार किया और उससे वीरेंद्र को वॉटसअप कॉल करवाकर लॉरेंस बिश्नोई गैग के नाम से रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया.

8 महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आया- डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी संदीप का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आरोपी संदीप के खिलाफ कुरूक्षेत्र में आपराधिक वादातों के 6 मामले दर्ज हैं. इनमे मारपीट, हत्या का प्रयास और दुष्कर्म की वारदात शामिल है. इसके अतिरिक्त आरोपी के खिलाफ पंजाब के पटियाला में किडनैपिंग और फिरौती मांगने का एक मामला दर्ज है. आरोपी इन मामलों में पांच साल पंजाब की पटियाला जेल में रहने के बाद करीब 8 महीने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग टारगेट किलिंग के लिए कॉलेज छात्रों को कर रहा भर्ती, ऐसे झांसे में आते हैं युवा

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अंकित सेरसा के 7 साथी गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से है कनेक्शन

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ब्लास्ट की योजना, गैंगस्टर से ली एडवांस पेमेंट, चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में आरोपियों का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.