लक्सर: आखिरकार लक्सर पुलिस लेखपाल मारपीट प्रकरण के मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान रोनिक कुमार को गिरफ्तार करने मे कामयाब हो गई है. पुलिस ने आरोपी प्रधान की निशानदेही पर मारपीट के दौरान क्षतिग्रस्त राजस्व उप निरीक्षक के खसरान रजिस्टर भी बरामद कर लिया है. आरोपी घटना के दिन से ही फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी.
जानकारी के मुताबिक लक्सर तहसील क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी ग्रामीण अनूप सैनी ने ग्राम प्रधान पर अवैध खनन किए जाने का आरोप लगाते हुए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. एसडीएम के आदेश पर ग्यारह जून को हलका लेखपाल अंजू कुमार गांव में मामले की जांच करने गये. आरोप है कि मामले को लेकर जब उन्होंने ग्राम प्रधान से पूछताछ की तो वह आक्रोशित हो गए. उन्होंने अपने भाई रवि तथा अन्य लोगों के साथ मिलकर लेखपाल पर हमला कर दिया.
हमलावरों ने लेखपाल के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की. सरकारी दस्तावेज छीन कर फाड़ दिये. लेखपाल अंजू कुमार के अनुसार ग्राम प्रधान ने उसका मोबाइल फोन तथा गले की चेन छीन ली. मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान रौनिक कुमार उसके भाई रवि तथा राजकुमार के खिलाफ 332/353/392/427/504 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. चार सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी नहीं होने पर लेखपाल संघ व सहयोगी संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त था. आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेखपाल संघ, रजिस्टर कानूनगो संघ, कंप्यूटर ऑपरेटर संघ, भूलेख डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ, राजस्व संग्रह अमीन संघ, उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ, संग्रह परिचारक संघ से जुड़े कर्मचारियों द्वारा जनपद में कार्य बहिष्कार कर कलेक्ट्रेट सभागार में धरना दिया जा रहा था.
मामले में फरार चल रहे हैं आरोपियों के खिलाफ न्यायालय ने पुलिस को कुर्की के आदेश जारी किये. सभी आरोपी घटना के दिन से ही फरार चल रहे थे. पुलिस आरोपी की गिरफ्तार के लिए संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन, आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये ठिकाने बदल रहे थे. पुलिस अभियुक्तों के सम्पर्क सूत्रों पर लगातार नजर रखकर उनकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी. पुलिस टीम ने शनिवार मुख्य आरोपी रोनिक कुमार को ग्राम रोहालकी थाना भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी निशादेही पर राजस्व उप निरीक्षक अंजू कुमार का क्षतिग्रस्त खसरान रजिस्टर को बरामद कर लिया है.
प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान ने बताया 6 हफ्तों से फरार चल रहे हैं लेखपाल मारपीट प्रकरण के मुख्य आरोपी प्रधान रोनिक कुमार को भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय का समक्ष पेश किया जा रहा है. जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा.
पढ़ें-मारपीट के आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना