कुचामन सिटी. डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन थाना पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 10 बाइक भी आरोपी से जब्त किए हैं. आरोपी ने कुचामन सहित आस पास के क्षेत्रों में दर्जनों की संख्या में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी महंगे शौक और हाई प्रोफाइल लाइफ जीने के लिए बाइक चोरी करता था.
अन्य साथियों की तलाश जारी : थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था. गठित टीम की ओर से तकनीकी सहायता और पूर्व में चालानशुदा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई. मुखबीर की सूचना पर ग्राम पलाड़ा से संदिग्ध युवक मनीष (22) पुत्र पूर्णमल, निवासी पलाड़ा, डीडवाना-कुचामन को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई. इसपर उसने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की. उसे गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही से कुचामन थाना क्षेत्र व मकराना, सांभर झील कुचामन सिटी से चोरी की गई कुल 10 बाइक बरामद की गई है, जिनकी बाजार कीमत लगभग 7 लाख रुपए है. आरोपी के अन्य साथियों की तलाश जारी है.
बिना कागज के ही बेच देता था बाइक : आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर भीड़-भाड वाले स्थानों पर रेकी करता था. इसके बाद बाइक का हैंडल लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर फरार हो जाता था. चोरी किए गए बाइकों के लिए ग्राहक जब तक नहीं मिल जाते हैं, तब तक अलग-अलग स्थानों पर छुपकर रहता था. आरोपी मनीष महंगे शौक और हाई प्रोफाइल लाइफ जीने के लिए बाइक चोरी करता था. बाइक चोरी करने के बाद सस्ते में बिना कागज के ही बाइक को बेच देता था.