ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुरकला में घर का ताला तोड़कर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी करने के आरोप में पुलिस ने नगर निगम हरिद्वार के सफाई कर्मचारी सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले हरिपुर कला में घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद रायवाला थाना प्रभारी बीएल भारती के साथ चौकी प्रभारी विनय शर्मा को चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए गये. इसी कड़ी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने पूछताछ में हरिपुरकला में चोरी की वारदात को अंजाम देने का जुर्म कबूल किया.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान फिरोज निवासी डोईवाला और तेजस निवासी श्यामपुर हरिद्वार के रूप में हुई है. तेजस हरिद्वार नगर निगम में सफाई कर्मचारी है. चोरी में बादशाह नाम का आरोपी अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. आरोपियों ने डोईवाला थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कप्तान ने शाबाशी दी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी कभी बाहर जाएं एक बार पुलिस को जानकारी जरूर दें.