ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने का आरोपी गिरफ्तार, 60 करोड़ रुपये की फर्जी जमीन बेची - selling plot by fake documents

Accused of selling plot by fake documents arrested : नोएडा फेज तीन पुलिस ने धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने वाले आरोपी को पकड़ा है. इससे पहले भी पुलिस ने गिरोह के दो सदस्य को पकड़ा था. मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.आरोपियों के गिरोह ने करीब 50 से 60 करोड़ रुपये की जमीन कई लोगों को बेची है.

फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने का आरोपी गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने का आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 5, 2024, 8:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने वाले आरोपी को फेज तीन पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में मुख्य आरोपी सहित दो लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. कई अन्य की तलाश जारी है. आरोपियों के गिरोह ने करीब 50 से 60 करोड़ रुपये की जमीन कई लोगों को बेच दी थी.

फेज तीन थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है. बीते दिनों गढ़ी चौखंडी निवासी प्रमोद यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह और विनोद कुमार यादव गांव की खसरा संख्या-115 की पैतृक भूमि के मालिक हैं और काबिज हैं. 27 दिसंबर 2023 को भूलेख पटल पर खतौनी देखने पर पता चला कि खतौनी में कुछ अपरिचित लोगों द्वारा खसरा संख्या-115 की भूमि को खरीदी गई. जबकि शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उनके परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा कोई भूमि नहीं बेची गई.

भूमि के संबंध में इस प्रकार की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित का परिवार चिंतित हो गया और उपनिबंधक नोएडा के कार्यालय में जाकर इसकी जानकारी जुटाई, तो पता चला कि मामूरा के महेश कुमार, योगेंद्र कुमार, विशाल चौहान, विकास चौहान, निखिल चौहान, बख्तावरनपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली के सुरेंद्र कुमार, बुराड़ी दिल्ली की गीता देवी, घड़ोली ईस्ट दिल्ली के श्याम सलोने, सेक्टर-126 नोएडा के युद्धवीर सिंह, उत्तर नगर वेस्ट दिल्ली के रविंद्र कुमार आदि लोगों ने गिरोह बनाया.

यही नहीं इन लोगों ने सुनियोजित तरीके से खसरा संख्या-115 की कुल 6,525.38 वर्गमीटर भूमि को हड़पने और अवैध धन कमाने की नियत से 17 जुलाई 2023 से 4 अक्टूबर 2023 के बीच दोनों भाईयों के स्थान पर फर्जी लोगों को खड़ा करके पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड पर फर्जी लोगों के फोटो लगाकर 16 फर्जी बैनामे अपने नाम करा लिए. मुकदमा दर्ज करने के कुछ ही दिन बाद पुलिस ने फुरकान और कमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. अब इस मामले में राजेश की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें : एंटी नारकोटिक्स सेल ने अवैध शराब सप्लायर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

तीनों ही आरोपियों के नाम एफआईआर में नहीं थे. जांच के दौरान इनके नाम सामने आए और पुलिस ने तीनों को आरोपी बनाया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित है, जो सभी संभावित ठिकानों पर बीते कई दिनों से दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें : पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक स्नैचर और ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी के पांच मोबाइल बरामद

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने वाले आरोपी को फेज तीन पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में मुख्य आरोपी सहित दो लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. कई अन्य की तलाश जारी है. आरोपियों के गिरोह ने करीब 50 से 60 करोड़ रुपये की जमीन कई लोगों को बेच दी थी.

फेज तीन थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है. बीते दिनों गढ़ी चौखंडी निवासी प्रमोद यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह और विनोद कुमार यादव गांव की खसरा संख्या-115 की पैतृक भूमि के मालिक हैं और काबिज हैं. 27 दिसंबर 2023 को भूलेख पटल पर खतौनी देखने पर पता चला कि खतौनी में कुछ अपरिचित लोगों द्वारा खसरा संख्या-115 की भूमि को खरीदी गई. जबकि शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उनके परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा कोई भूमि नहीं बेची गई.

भूमि के संबंध में इस प्रकार की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित का परिवार चिंतित हो गया और उपनिबंधक नोएडा के कार्यालय में जाकर इसकी जानकारी जुटाई, तो पता चला कि मामूरा के महेश कुमार, योगेंद्र कुमार, विशाल चौहान, विकास चौहान, निखिल चौहान, बख्तावरनपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली के सुरेंद्र कुमार, बुराड़ी दिल्ली की गीता देवी, घड़ोली ईस्ट दिल्ली के श्याम सलोने, सेक्टर-126 नोएडा के युद्धवीर सिंह, उत्तर नगर वेस्ट दिल्ली के रविंद्र कुमार आदि लोगों ने गिरोह बनाया.

यही नहीं इन लोगों ने सुनियोजित तरीके से खसरा संख्या-115 की कुल 6,525.38 वर्गमीटर भूमि को हड़पने और अवैध धन कमाने की नियत से 17 जुलाई 2023 से 4 अक्टूबर 2023 के बीच दोनों भाईयों के स्थान पर फर्जी लोगों को खड़ा करके पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड पर फर्जी लोगों के फोटो लगाकर 16 फर्जी बैनामे अपने नाम करा लिए. मुकदमा दर्ज करने के कुछ ही दिन बाद पुलिस ने फुरकान और कमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. अब इस मामले में राजेश की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें : एंटी नारकोटिक्स सेल ने अवैध शराब सप्लायर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

तीनों ही आरोपियों के नाम एफआईआर में नहीं थे. जांच के दौरान इनके नाम सामने आए और पुलिस ने तीनों को आरोपी बनाया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित है, जो सभी संभावित ठिकानों पर बीते कई दिनों से दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें : पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक स्नैचर और ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी के पांच मोबाइल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.