नई दिल्ली/नोएडा: काम के बहाने 14 वर्षीय किशोरी को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फेज तीन थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. वह बीते कई दिनों से पत्नी और बच्चों को लेकर फरार था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगी थीं.
पुलिस के मुताबिक, गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाली एक 14 वर्षीय बच्ची के साथ एक व्यक्ति बीते कई माह से दुष्कर्म कर रहा था. जब किशोरी तीन माह की गर्भवती हो गई तो उसके परिजनों को इस बात की जानकारी हुई. किशोरी की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह आरोपी के यहां काम करने जाती थी. जब शिकायतकर्ता की तबीयत खराब हुई तो आरोपी ने बेटी को काम पर भेजने को कहा. आरोपी के कहने पर शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी को काम करने के लिए भेजना शुरू किया. इसी बीच आरोपी ने मजबूरी का फायदा उठाकर किशोरी के साथ बलात्कार किया.
यही नहीं आरोपी किशोरी को धमकाकर लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. आरोपी ने घर पर किसी को इस बारे में बताने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी थी. किशोरी की मां ने जैसे ही पंजाब के तरनतारन निवासी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया वह पत्नी और बच्चे सहित फरार हो गया. आरोपी ने पत्नी को बताया कि उसकी पुलिस से लड़ाई हो गई है, इसलिए तुरंत घर छोड़ना होगा.
यह भी पढ़ें- युवती ने मिलने के लिए युवक को क्लब बुलाया, वेटर ने थमा दिया दो बियर का 37 हजार रुपए का बिल, जानें पूरा मामला
घटना के बाद ठिकाने बदल कर रह रहा थाः आरोपी ने मुकदमा दर्ज होने के बाद गढ़ी चौखंडी गांव में होटल बुक कराया. इसके बाद वह खोड़ा और दिल्ली के कनाट पैलेस होते हुए फरीदाबाद पहुंचा. इस दौरान आरोपी ने खुद का तो मोबाइल बंद ही किया पत्नी का भी मोबाइल बंद करवा दिया. जब वह किसी काम से बुधवार को डीएस तिराहे के पास आया, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पत्नी एक निजी कंपनी में काम करती है.
यह भी पढ़ें- सीनियर्स ने 8वीं क्लास के छात्रों को डंडों से पीटा, 5 निलंबित, पुलिस भी करेगी कार्रवाई