दौसा. जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले में नाबालिग के पिता ने 23 अप्रैल को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस के अनुसार जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र में फरवरी माह में स्कूल जा रही एक नाबालिग छात्रा को आरोपी ने रास्ते में रोक लिया था. वहीं, अपने साथ बाइक पर बैठने को कहा, लेकिन नाबालिग छात्रा ने आरोपी से स्कूल जाने की बात कहकर बाइक पर बैठने से इनकार कर दिया. इस पर आरोपी नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया.
नाबालिग को बनाया हवस का शिकार : उसके बाद आरोपी नाबालिग छात्रा को एक कमरे में ले गया, जहां आरोपी ने नाबालिग को हवस का शिकार बनाया. इस दौरान नाबालिग पीड़िता ने काफी विरोध किया गया, लेकिन आरोपी नहीं माना और उसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही नाबालिग छात्रा को धमकी दी कि अगर वो इसके बारे में किसी को बताएगी तो वो उसकी हत्या कर देगा.
इसे भी पढ़ें - विवाहिता को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए बदमाश, मारपीट कर की दुष्कर्म की कोशिश - woman Abducted in Jhunjhunu
दो माह बाद दर्ज हुआ मुकदमा : इस दौरान डर की वजह से पीड़िता ने इस बारे में अपने परिजनों को नहीं बताया, लेकिन एक दिन हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. उसके बाद नाबालिग अपने पिता के साथ बालाहेड़ी थाने पहुंची, जहां आरोपी के खिलाफ दो माह बाद 23 अप्रैल को आरोपी नामजद मामला दर्ज कराया. बालाहेड़ी थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को काफी जगह तलाश किया गया, लेकिन आरोपी पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए फरार हो गया था. आखिरकार उसे गुरुवार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.