धौलपुर. जिले की साइबर थाना टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मास्टरमाइंड रवि उर्फ चिकना के साथी को गिरफ्तार किया है. ठगी के मास्टरमाइंड ने 2023 में तेलंगाना में ऑनलाइन फाइनेंशियल कंपनी के साथ 10 लाख 67 हजार की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. साइबर थाने के कांस्टेबल अशोक दहिया के साथ सुनील कुमार और नवनीत दिवाकर ने निहालगंज पुलिस की मदद से ओंड़ेला रोड स्थित महादेव मंदिर के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास भारी मात्रा में मोबाइल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए हैं.
साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल अशोक दहिया ने बताया कि एसपी सुमित मेहरडा के निर्देशन में उनकी टीम बदमाशों और अवैध कारोबार करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान उनकी टीम को साइबर ठग के धौलपुर में होने की सूचना मिली. इस सूचना पर पुलिस टीम ने निहालगंज थाने के एएसआई जानकी मंदिर मीणा के साथ दबिश देकर यूपी के सहारनपुर जिले के निवासी साइबर ठग विक्रम बिज (55) पुत्र इंद्र ब्रिज को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 75 हजार नकद के साथ ही 7 पैन कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, 4 आधार कार्ड, तीन बैंक पासबुक, एक ड्राइविंग लाइसेंस, 8 चेक बुक और दो मोबाइल के अलावा सिम कार्ड बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें - जयपुर में सट्टोरी ने दर्ज कराया ठगी का केस, लगाए ये गंभीर आरोप - Bookie Lodged A Case Of Cheating
पुलिस द्वारा पकड़ा गया साइबर ठग विक्रम बिज धौलपुर में रहकर ठगी के पैसों को उत्तर प्रदेश के आगरा और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एटीएम से निकालता था. इन पैसों की डिलीवरी ठगी के मास्टरमाइंड रवि भाई उर्फ चिकना को की जाती थी, जिसके बदले गिरफ्तार किए गए आरोपी को महज 10% कमीशन मिलता था.
दो साथियों के साथ निकालते थे ठगी के पैसे : साइबर एक्सपर्ट अशोक दहिया ने बताया कि ठगी का मास्टरमाइंड रवि भाई उर्फ चिकना निवासी जयपुर ठगी की वारदात कर गिरफ्तार किए गए आरोपी विक्रम ब्रिज के साथ उसके साथी अशोक टंडन और नरेंद्र के खाते में पैसे ट्रांसफर कराता था.
इसे भी पढ़ें - एक गलती पड़ सकती है भारी, ऐसे बचें साइबर ठगी से... यहां करें जालसाजी की शिकायत - Utility News
12 अप्रैल को निकले थे 7.50 लाख रुपए : साइबर टीम के कांस्टेबल अशोक दहिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए साइबर ठग विक्रम बिज ने साइबर ठगी के पैसों को मध्यप्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश के आगरा से 12 अप्रैल को निकाला था. साइबर ठगी के मास्टरमाइंड रवि भाई द्वारा उसे विदेशी नंबर से मैसेज आया था. इस मैसेज के बाद उसने 12 अप्रैल को पैसे निकाल कर मास्टरमाइंड के साथ ही सूरज को धौलपुर की येस बैंक के पास डिलीवर किए थे. इसके बदले उसे 75 हजार रुपए कमीशन मिले थे.
राजस्थान में करते हैं पैसों का लेनदेन : गिरफ्तार किए गए साइबर ठग ने पूछताछ में बताया कि मास्टरमाइंड रवि जयपुर में रहकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देता है. साथ ही वारदात के दौरान पकड़े गए आरोपी के अलग-अलग खातों में पैसों को ट्रांसफर कराता है. इसके बाद उसके साथी अलग-अलग राज्यों में एटीएम से पैसे निकाल कर धौलपुर जिले में ठगी के मास्टरमाइंड को डिलीवर करते हैं.