गोरखपुर : भाई की हत्या के जुर्म में जेल की सजा काट रहा अभियुक्त सोनू सिंह सोमवार को पेशी पर आया था. इस दौरान वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. कैंट पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.
हत्याभियुक्त सोनू सिंह सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारीगांव का निवासी है. उसने रुपये के लालच में अपने बड़े भाई बालेंद्र सिंह (45) की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी थी. बताया गया कि नशे की हालत में दोनों भाई बेचे गए खेत के रुपये का बंटवारा कर रहे थे. दोनों में यह विवाद शनिवार को ही हुआ था.
इस मामले में सिकरीगंज पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर हत्या का केस दर्जकर आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार किया था. सोनू इससे पहले 2009 में भाई के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर चुका है. उस समय भी जमीन के पैसे के बंटवारे में विवाद हुआ था.
सिकरीगंज निवासी सोनू सिंह और उसके बड़े भाई बालेंद्र सिंह के बीच शनिवार 20 जुलाई की रात जमीन बेचने के बदले मिले रुपये के बंटवारे के लिए विवाद हो रहा था. सोनू ने घर के सामने स्थित जमीन व मकान का 1.20 लाख रुपये में बैनामा किया था. बालेन्द्र उसमें अपना हिस्सा मांग रहा था. जबकि सोनू का कहना था कि जमीन उसके हिस्से की थी. आरोप है कि नशे में धुत भाइयों में विवाद बढ़ा तो सोनू ने कुल्हाड़ी से बालेंद्र के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया.
एक वार उसने बालेन्द्र के गर्दन पर कर दी, जिससे उसकी गर्दन कट गई और मौके पर मौत हो गई. हत्या की सूचना के बाद सीओ खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण और सिकरीगंज एसओ उपेंद्र मिश्रा टीम के साथ साथ मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने बालेंद्र के शव को कब्जे में लेकर आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया था. हत्या के बाद वह घर से भागा नहीं था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर लिया गया था और सोनू को पकड़ लिया था.
यह भी पढ़ें : पूर्व बॉक्सर का बाथरूम में मिला शव, हार्टअटैक की आशंका, अमेरिका से पुलिस के पास आई कॉल