कुचामनसिटी : कुचामन पुलिस ने हत्या के आरोपी 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कुचामनसिटी नेमीचंद खारिया (आर.पी.एस.) के निकटतम सुपरविजन में वृत्ताधिकारी एवं पुलिस उपअधीक्षक कुचामनसिटी अरविंद विश्नोई (आर.पी.एस.) की टीम ने इनामी आरोपी शमशेर सिंह उर्फ सोनू पुत्र हनुंत सिंह को राणासर तिराहा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया.
थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि इस संबंध में 14 अगस्त को नाथूराम निवासी रसाल ने रिपोर्ट पेश की कि उसके पिता मोहनराम ग्राम रसाल में हरीराम बाबा की बगीची में करीब 15 वर्षों से सेवा का काम कर रहे थे. सुबह करीब 7 बजे पिता लहुलुहान हालत में हाथ-पैर बंधे हुए मृत अवस्था में पड़े मिले. उनका हाथ-पैर, मुंह, आंख सब कपड़ों से बंधे हुए खून से लथपथ हालत में मिले थे. इसपर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था.
इसे भी पढ़ें. 5 हजार का इनामी बदमाश नरेश ठाकुर गिरफ्तार, 8 लोगों के अपहरण के मामले 18 साल से चल रहा था वांछित
पुलिस टीम के बेहतर सामंजस्य एवं फील्ड इंटेलिजेंस और आसूचना संकलन से घटना के बाद से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी शमशेर सिंह उर्फ सोनू पुत्र हनुंत सिंह को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया. कार्रवाई को सहायक उपनिरीक्षक वृत्त कार्यालय कुचामनसिटी रघुराजसिंह, कांस्टेबल कैलाशचन्द, कांस्टेबल रूपाराम, कांस्टेबल विकास ने अंजाम दिया.