कोटा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र कैथून कस्बे से दो दिन पहले पुलिस पर फायरिंग का मामला सामने आया था. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और जांबाजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पहले से 20 मुकदमे दर्ज हैं. अब पुलिस ने इस आरोपी का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पहले वो पहले खुद को बादशाह की तरह पेश करता नजर आया है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद लंगड़ा कर चलता दिखा. वहीं, अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए पुलिस ने यह वीडियो जारी किया है.
मामले के अनुसार 10 मई को कैथून थाना इलाके के अहिरवाड़ा मोहल्ले में सट्टे की खाईवाली की सूचना पर पुलिस टीम दबिश देने के लिए गई थी. यह कोटा ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम (डीएसटी) थी, जिसमें सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र और चार लोग शामिल थे. टीम पर 34 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शाहिद कालिया उर्फ सईद उर्फ कालू ने फायरिंग कर दी. उसके बाद आरोपी छत से कूद गया था.
इसे भी पढ़ें - कोटा में हिस्ट्रीशीटर ने की पुलिस पर फायरिंग, छत से कूद कर भागने का प्रयास, डीएसटी टीम ने दबोचा - History Sheeter Fired At Police
ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने बताया कि आरोपी शाहिद ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की थी. हालांकि की जवानों की सतर्कता के चलते गोली किसी को नहीं लगी. शाहिद इसके बाद छत से कूद गया, जहां टीम के अन्य सदस्यों ने उसे दबोच लिया. वहीं, छत से कूदने की वजह से उसके हाथ और पैर फैक्चर हो गए थे. यही वजह है कि वो पुलिस की ओर से जारी वीडियो में लंगड़ाता नजर आया.