जयपुर. राजधानी जयपुर के विधायकपुरी थाना इलाके में एक 3 साल के मासूम बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया. बच्चे के अपहरण के मामले में मंगलवार को विधायकपुरी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपहरण के मामले में फुलेरा निवासी आरोपी नितेश उर्फ कोच्या को गिरफ्तार किया है. आरोपी सिरसी रोड बिंदायका में रह रहा था. आरोपी शराब पीने का आदि है. सोमवार शाम को शराब के नशे में विधायकपुरी इलाके से रोड पर खेल रहे 3 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया था.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक सोमवार शाम को विधायकपुरी थाना इलाके में गोपालबाड़ी से एक 3 साल के बच्चे के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई. बच्चे के अपहरण होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई. बच्चे के फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करके सूचना को फैलाया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन और एसीपी अशोक नगर बालाराम के निर्देशन में विधायकपुरी थाना अधिकारी शेषकरण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले. करीब 100 पुलिसकर्मी बच्चे की तलाश में जुट गए. सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बच्चे का सुराग लगा.
इसे भी पढ़ें - अजमेर रेलवे स्टेशन से बालिका का अपहरण करके की हैवानियत, कोच में मिली जख्मी हालत में - rape of a minor
पुलिस ने आसपास झुग्गी झोपड़ियां में भी बच्चे की तलाश की. सिरसी रोड वैशाली नगर में एक नशे में धुत व्यक्ति के पास 3 साल का बच्चा दिखाई दिया. शराबी व्यक्ति बच्चे को जबरदस्ती चिप्स खिलाने की कोशिश कर रहा था. बच्चा रो रहा था. शराबी ने बच्चे को जबरदस्ती पकड़ रखा था. राहगीर की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वैशाली नगर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को संभाला. इसके बाद विधायकपुरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बच्चे के पिता को मौके पर बुलवाया और बच्चे की पहचान करवाई गई. बच्चे को सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वही अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वो शराब पीकर सोमवार शाम को विधायकपुरी इलाके की गोपालबाड़ी से जा रहा था. इस दौरान रोड पर एक बच्चा खेलता हुआ नजर आया. नशे में धुत आरोपी ने बच्चे को इशारा करके खुद के पास बुलाया और टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया. आरोपी बच्चे को सिरसी रोड की तरफ ले गया, जहां जबरदस्ती चिप्स खिला रहा था. राह चलते एक बिजनेसमैन की नजर बच्चे पर पड़ गई, जिसने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.