हमीरपुर: पेपरलीक मामले में असिस्टेंट स्टोरकीपर पोस्ट कोड 822 में दर्ज एफआईआर में आरोपियों की जमानत याचिका पर सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई. इस मामले में आरोपी ढाबा संचालक सोहन लाल को अदालत से जमानत मिल गई है, जबकि आरोपी अभ्यर्थी अमित रावत की जमानत याचिका पर 11 सितंबर को सुनवाई होगी.
इसके अलावा आरोपी उमा आजाद, युद्धवीर की अग्रिम जमानत याचिका पर अब 12 सितंबर और रेखा और रवि की अग्रिम जमानत याचिका पर 11 सितंबर को सुनवाई होगी. एसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा ने इसकी जानकारी दी है.
बता दें कि पेपर लीक मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. हाल ही में असिस्टेंट स्टोरकीपर (पोस्ट कोड-822) का पर्चा लीक होने की पुष्टि के बाद विजिलेंस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इममें एक दलाल तो दूसरा अभ्यर्थी शामिल है.
विजिलेंस ने जिस दलाल को गिरफ्तार किया था. वह पेपर लीक मामले में पहले से विभिन्न एफआईआर में नामजद है. उक्त आरोपी भंग कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के बाहर एक ढाबा चलाता था जिससे वह अभ्यर्थियों से संपर्क करता था. दूसरा आरोपी अमित रावत है जो भोरंज का रहने वाला था.
बता दें कि 40 पदों को भरने के लिए यह एग्जाम साल 2021 में भंग कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित किया गया था. इस एग्जाम के लिए 19416 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे. परीक्षा का परिणाम मार्च 2022 में घोषित हुआ था जिसमें आरोपी अमित रावत मैरिट लिस्ट में शामिल था.
विजिलेंस की टीम ने इस मामले में गहन जांच शुरू की और दो आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. दिसम्बर 2022 में पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद अब तक 14 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बढ़े सीमेंट के दाम, नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू