अमेठी : जिले में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक सिपाही को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने कबूल किया है कि मृतका और उसके बीच में काफी दिनों से संबंध थे. मृतका आरोपी सिपाही पर साथ रहने का दबाव बना रही थी, जिसके बाद आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या की है.
जिले के अमेठी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव दरवाजे की कुंडी के सहारे लटका मिला था. जिसका खुलासा सोमवार को पुलिस ने किया है. अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी रवि कुमार डायल 112 में सिपाही के पद पर तैनात था. उन्होंने बताया कि आरोपी को महराजपुर ककवा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपी रवि कुमार ने बताया कि सितम्बर माह में डायल 112 पर तैनाती के दौरान महिला और उसके पति के बीच झगडे़ की सूचना पर उसके घर गया था, तभी से उसका महिला से संपर्क था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से महिला और उसके बीच विवाद होने लगा था, जो लगातार बढ़ता जा रहा था. 28 दिसम्बर को मौका पाकर आरोपी रवि कुमार महिला के घर पहुंचा था. इस दौरान फिर दोनों में विवाद हो गया. कहासुनी के दौरान आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि इसके पश्चात मृतका का मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया था.
पति ने सिपाही के खिलाफ दी थी तहरीर : पुलिस के मुताबिक, थाना अमेठी के रहने वाले युवक ने 30 दिसम्बर को तहरीर दी थी. जिसमें उसने बताया था कि 28 दिसम्बर को दोपहर में बाहर से काम करके वापस घर आया तो देखा पत्नी की हत्या कर दी गई थी. उसने बताया था कि उसे शक है कि उसकी पत्नी की हत्या रवि कुमार नाम के सिपाही ने की है. मृतका के पति की तहरीर पर अमेठी थाने में पुलिस ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेंद्र सिंह ने बताया कि डायल 112 में तैनात सिपाही रवि कुमार से मृतका का संबंध था. विगत 3 महीने से बातचीत हो रही थी. सीसीटीवी फुटेज और काल डिटेल के आधार पर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.