नई दिल्ली: राजधानी के दक्षिण पश्चिम जिले के साइबर थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो लड़की की फर्जी आईडी बनाकर मासूम लड़कियों को अपना शिकार बनाता था. वह स्नैपचैट ऐप पर ट्रुथ एंड डेयर गेम खेलने के बहाने आरोपी मासूम लड़कियों को बहला फुसलाकर उनकी अश्लील वीडियो बना लेता था और उन्हें ब्लैकमेल करता था. आरोपी की पहचान सुभान अली (पुत्र जफर अली) के रूप में की गई है. वह उधम सिंह नगर उत्तराखंड का रहने वाला है. उसके पास से एक स्मार्टफोन भी बरामद किया है .
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि, 20 फरवरी को एक नाबालिग बच्ची के पिता ने बच्ची कि अश्लील तस्वीरें और वीडियो साझा करने की धमकी देकर उसकी बेटी को परेशान करने और ब्लैकमेल करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी ऑनलाइन क्लास लेने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती थी. एक दिन जब उनकी पत्नी ने अपने फोन में बेटी की अश्लील वीडियो और तस्वीरें देखी. इसके बाद उन्होंने पुलिस से इस मामले की शिकायत की. पुलिस ने भी मामले कि गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें : अंतरंग पलों के वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने के आरोप में टीचर समेत दो गिरफ्तार
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर एक फर्जी अकाउंट बनाया था, जिसके जरिए वह पीड़िता से चैट करता था. इसी दौरान आरोपी ने लड़की को जाल में फंसाकर पीड़िता की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना ली. इसके बाद उसने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आखिरकार टीम ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : ब्लैकमेलर ने महिला पुलिसकर्मी की निजी तस्वीरें मंगेतर को भेज दी, मामला दर्ज