धनबाद: आठ दिनों से गायब चालीस वर्षीय शख्स का शव खेत के अंदर से निकाला गया है. उसे मिट्टी में दफन कर दिया गया था. यह घटना हरिहरपुर थाना क्षेत्र के कोरकोट्टा पंचायत की है. नयाबांध के समीप स्थित बहियार खेत में दफन एक चालीस वर्षीय शख्स का शव बरामद हुआ है.
नियुक्त मजिस्ट्रेट बीडीओ एजाज हुसैन की निगरानी में शव को मिट्टी के अंदर से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान हरिहरपुर गांव के रहने वाले बिरजू सिंह उर्फ टिकला के रूप में हुई है. टिकला पिछले बुधवार से ही घर से गायब थे. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. टिकला की बहन मालती ने बताया कि उसके गायब होने के बाद हमने तुरंत खोजबीन की. उनका कहना है कि कोरकोट्टा गांव के रहने वाले कपिल ठाकुर के घर पर ही वह अक्सर रहता था. कपिल के साथ टिकला की अच्छी दोस्ती थी.
17 सितंबर को वह जेल से बाहर आया था. जेल से आने के बाद भी वह कपिल ठाकुर के घर पर ही रहता था. उनकी बहन ने बताया कि जब भी टिकला अपने घर हमलोगों से मिलने के लिए आता था, कपिल उसे अपने पास बुला लेता था. टिकला जब जेल में था, कपिल की पत्नी उससे अक्सर मिलने जाती थी.
बुधवार से टिकला के गायब होने के बाद कई बार कपिल के घर जाकर पूछताछ की, लेकिन वह बात को घुमा रहा था. इसके बाद पुलिस को सारी बातें बताई गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपिल ठाकुर से सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान खोजबीन में शव खेत में दफन मिला. बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि खेत में दफन शव को बरामद किया गया है. मामले में एक व्यक्ति कपिल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: धनबाद में दिव्यांग युवती से दुष्कर्म, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग
ये भी पढ़ें: धनबाद पुलिस ने फरार सजायाफ्ता कैदी को किया गिरफ्तार, 4 साल पहले जेल से हुआ था फरार