ETV Bharat / state

पोल्ट्री फार्म कर्मचारी की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, रंजिश के चलते उतारा था मौत के घाट - Accused arrested in murder case

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 10:46 PM IST

Accused arrested In Poultry Farm Employee Murder Case पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले कर्मचारी लालता प्रसाद की हत्या मामले में सितारगंज पुलिस ने पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी (आरोपी) को गिरफ्तार किया है. एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने मामले का खुलासा किया है.

Accused arrested in murder case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Etv Bharat)
एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने मामले का खुलासा किया (video-ETV Bharat)

रुद्रपुर: सितारगंज थाना क्षेत्र के लौका फार्म स्थित पोल्ट्री फार्म के कर्मचारी लालता प्रसाद हत्या मामले में दूसरे कर्मचारी को निर्माणाधीन प्लास्टिक फैक्ट्री के आगे बने निर्णाधीन गार्ड रूम से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि हत्या के दिन दोनों का विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी सुमन ने पत्थर से लालता प्रसाद के सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने बताया कि 30 जुलाई की सुबह पोल्ट्री फार्म के स्वामी नगेन्द्र सिंह ने थाने में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि उसने अपने मुर्गी फार्म पर काम करने के लिये दो साल पहले लालता प्रसाद (मृतक व्यक्ति) को रखा था. लगभग 20-25 दिन पहले सिडकुल सितारगंज में सुमन कुमार निवासी मुजफरपुर (बिहार) मिला, तभी सुमन कुमार द्वारा काम पर रखने की बात कही गई, जिस पर नगेन्द्र सिंह द्वारा 3500 रुपए महीने पर पोल्ट्री फार्म में काम पर रख लिया गया.

एक हफ्ता पहले लालता प्रसाद और सुमन की आपस में काम को लेकर लड़ाई हुई थी, जिससे लालता प्रसाद के कहने पर पोल्ट्री फार्म स्वामी नगेन्द्र सिंह ने सुमन कुमार को काम से निकाल दिया था. जिसके चलते सुमन लालता प्रसाद से रंजीश रखने लगा था. 28 जुलाई 2024 की रात सुमन कुमार शराब पीकर गांव में लड़ाई-झगड़ा कर रहा था. जिससे गांव के लोग सुमन कुमार को नशे की हालत में मुर्गी फार्म पर छोड़ गए. इसके बाद वह वहीं, सो गया. 29 जुलाई को भी सुमन कुमार वहीं, सोता रहा. 30 जुलाई की सुबह जब पोल्ट्री फार्म स्वामी नगेन्द्र सिंह पोल्ट्री फार्म पहुंचा, तो लालता प्रसाद का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था और सुमन मौके से फरार था.

पूछताछ में आरोपी सुमन कुमार ने बताया कि लालता प्रसाद द्वारा पोल्ट्री फार्म के मालिक से बार –बार उसकी शिकायत कर उसको नौकरी से हटवा दिया गया था. जिससे वह उससे रंजिश रखता था. घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान उसने पास रखे सीमेंट के पत्थर से उसके सिर और चहरे पर हमला कर लालता प्रसाद को मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें-

एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने मामले का खुलासा किया (video-ETV Bharat)

रुद्रपुर: सितारगंज थाना क्षेत्र के लौका फार्म स्थित पोल्ट्री फार्म के कर्मचारी लालता प्रसाद हत्या मामले में दूसरे कर्मचारी को निर्माणाधीन प्लास्टिक फैक्ट्री के आगे बने निर्णाधीन गार्ड रूम से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि हत्या के दिन दोनों का विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी सुमन ने पत्थर से लालता प्रसाद के सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने बताया कि 30 जुलाई की सुबह पोल्ट्री फार्म के स्वामी नगेन्द्र सिंह ने थाने में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि उसने अपने मुर्गी फार्म पर काम करने के लिये दो साल पहले लालता प्रसाद (मृतक व्यक्ति) को रखा था. लगभग 20-25 दिन पहले सिडकुल सितारगंज में सुमन कुमार निवासी मुजफरपुर (बिहार) मिला, तभी सुमन कुमार द्वारा काम पर रखने की बात कही गई, जिस पर नगेन्द्र सिंह द्वारा 3500 रुपए महीने पर पोल्ट्री फार्म में काम पर रख लिया गया.

एक हफ्ता पहले लालता प्रसाद और सुमन की आपस में काम को लेकर लड़ाई हुई थी, जिससे लालता प्रसाद के कहने पर पोल्ट्री फार्म स्वामी नगेन्द्र सिंह ने सुमन कुमार को काम से निकाल दिया था. जिसके चलते सुमन लालता प्रसाद से रंजीश रखने लगा था. 28 जुलाई 2024 की रात सुमन कुमार शराब पीकर गांव में लड़ाई-झगड़ा कर रहा था. जिससे गांव के लोग सुमन कुमार को नशे की हालत में मुर्गी फार्म पर छोड़ गए. इसके बाद वह वहीं, सो गया. 29 जुलाई को भी सुमन कुमार वहीं, सोता रहा. 30 जुलाई की सुबह जब पोल्ट्री फार्म स्वामी नगेन्द्र सिंह पोल्ट्री फार्म पहुंचा, तो लालता प्रसाद का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था और सुमन मौके से फरार था.

पूछताछ में आरोपी सुमन कुमार ने बताया कि लालता प्रसाद द्वारा पोल्ट्री फार्म के मालिक से बार –बार उसकी शिकायत कर उसको नौकरी से हटवा दिया गया था. जिससे वह उससे रंजिश रखता था. घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान उसने पास रखे सीमेंट के पत्थर से उसके सिर और चहरे पर हमला कर लालता प्रसाद को मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.