पटना: राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में पिछले 10 अप्रैल की सुबह एक व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस और पटना एसटीएफ ने रविवार की देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गोली मारकर की थी हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल को बुद्धा कॉलोनी स्थित बांस घाट के पास काली मंदिर से सटे गली में किराना दुकान पर एक व्यक्ति खड़ा था. जहां अज्ञात बदमाश पहुंचे और सिर में गोली मारकर भाग गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद से पटना पुलिस कई महीनों से आरोपी को ढूंढ रही थी. अंत में रविवार रात बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस और पटना एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पिस्टल और कई कारतूस बरामद: पुलिस ने 3 अन्य अपराधी को भी पकड़ा है जिसके पास से पिस्टल और कई कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार रणधीर पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. बता दें कि अप्रैल 2024 में बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बॉस घाट काली मंदिर के पास अपराधियों ने उदय राय नामक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.
पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई: बताया जा रहा था कि किसी ठिकेदारी के मामले में हत्या किया गया था. जिस मामले में पटना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रणधीर कुमार और उसके दो साथियों को पिस्टल और कारतूस के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों का अपराधिक इतिहास भी है. पुलिस कई महीनो से इन लोगो की तलाश में थी.
घर से किया गया गिरफ्तार: सूत्रों की मानें तो रणधीर कुमार अपने घर पहुंचा था. उसी दरमियान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करवाई की और रणधीर कुमार अपने साथियों के साथ पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों की माने तो इसी ने उदय राय को गोली मारी थी.
इसे भी पढ़े- पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने नामचीन लोगों पर लगाया आरोप - Murder In Patna