ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस के हाथ लगे पांच 'नटवरलाल', फर्जी कागजात बनाकर करते थे जमीन की धोखाधड़ी

फर्जी कागजात बनाकर जमीन की धोखाधड़ी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ACCUSED ARRESTED IN FRAUD CASE
हरिद्वार पुलिस के हाथ लगे पांच 'नटवरलाल' (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

रुड़की: भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने फर्जी कागजात बनाकर जमीन की धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर नाम और पता बदलकर रजिस्ट्री के दौरान जमीन के फर्जी मालिकों को खड़ा करके धोखाधड़ी करते थे.

बता दें कि बीते 8 सितंबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी शिकोहपुर गांव निवासी बालेश्वर ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि राहुल और मुकेश नाम के युवकों ने जमीन दिलाने के नाम पर उनसे साढ़े तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दोनों आरोपी राहुल कुमार और मुकेश को हिरासत में लिया. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान तीन अन्य लोग सुखविंदर उर्फ पंडत, अंकित और जितेंद्र के नाम भी सामने आए, जिसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया. तीनों आरोपी ज्वालापुर के कडच्छ बड़ा रविदास मंदिर के पास के निवासी हैं.

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी राहुल कुमार और मुकेश ने शिकायतकर्ता बालेश्वर को पूर्व में सुभाष की ग्राम खेडी में लगभग 3.50 बीघा जमीन बेची थी, जिसमें उन्हें ठीक-ठाक मुनाफा हुआ था और बालेश्वर द्वारा इन्हें और जमीन बेचने के लिये कहा गया था. वहीं, जिस खाते और खसरा नंबर की जमीन आरोपियों द्वारा बालेश्वर को बेची गई थी, उसी खाते और खसरे नंबर में 3.50 बीघा जमीन ज्ञानों और उसके लड़कों के नाम पर थी, जो आरोपियों के रिश्तेदार हैं. वहीं मुनाफा कमाने के लिए जब आरोपियों ने ज्ञानों और उसके लड़कों को जमीन बेचने के लिए कहा , तो जमीन मालिकों ने जमीन बेचने से मना कर दिया.

वहीं हाथ से मुनाफा फिसलता देख आरोपियों ने नकली भू-स्वामी बनाने का निर्णय लेते हुए मुकेश ने अपने रिश्तेदार जितेंद्र पेंटर से संपर्क किया और उसे भू-स्वामी और उसके बेटों के स्थान पर फर्जी आदमी लाने का काम दिया गया. इस दौरान आरोपियों ने वादी और उसके पार्टनर अफजल से 3.50 बीघा जमीन बेचने का सौदा 3,50,000.00 रुपए में तय किया, जिस पर अफजल द्वारा अलग-अलग बार में कुल एक लाख रुपए यूपीआई आईडी के माध्यम से राहुल के खाते में डाले गए और शेष 2,50,000 रुपए नकद दिए गए.

वहीं रजिस्ट्री के दिन जितेंद्र पेंटर अपने साथ सुखविंदर उर्फ पंडत, अंकित, जितेंद्र , महफूज और एक महिला को लेकर आया, इसके बाद क्रमशः सुखविंदर उर्फ पंडत, अंकित और महिला के आधार कार्ड को स्कैनर के माध्यम से एडिटिंग करवाकर इनके नाम से क्रमशः रोहित कुमार, सुनील कुमार और ज्ञानों निवासी डाडापट्टी अंकित किए गए और बालेश्वर के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री की गई.

ये भी पढ़ें

रुड़की: भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने फर्जी कागजात बनाकर जमीन की धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर नाम और पता बदलकर रजिस्ट्री के दौरान जमीन के फर्जी मालिकों को खड़ा करके धोखाधड़ी करते थे.

बता दें कि बीते 8 सितंबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी शिकोहपुर गांव निवासी बालेश्वर ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि राहुल और मुकेश नाम के युवकों ने जमीन दिलाने के नाम पर उनसे साढ़े तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दोनों आरोपी राहुल कुमार और मुकेश को हिरासत में लिया. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान तीन अन्य लोग सुखविंदर उर्फ पंडत, अंकित और जितेंद्र के नाम भी सामने आए, जिसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया. तीनों आरोपी ज्वालापुर के कडच्छ बड़ा रविदास मंदिर के पास के निवासी हैं.

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी राहुल कुमार और मुकेश ने शिकायतकर्ता बालेश्वर को पूर्व में सुभाष की ग्राम खेडी में लगभग 3.50 बीघा जमीन बेची थी, जिसमें उन्हें ठीक-ठाक मुनाफा हुआ था और बालेश्वर द्वारा इन्हें और जमीन बेचने के लिये कहा गया था. वहीं, जिस खाते और खसरा नंबर की जमीन आरोपियों द्वारा बालेश्वर को बेची गई थी, उसी खाते और खसरे नंबर में 3.50 बीघा जमीन ज्ञानों और उसके लड़कों के नाम पर थी, जो आरोपियों के रिश्तेदार हैं. वहीं मुनाफा कमाने के लिए जब आरोपियों ने ज्ञानों और उसके लड़कों को जमीन बेचने के लिए कहा , तो जमीन मालिकों ने जमीन बेचने से मना कर दिया.

वहीं हाथ से मुनाफा फिसलता देख आरोपियों ने नकली भू-स्वामी बनाने का निर्णय लेते हुए मुकेश ने अपने रिश्तेदार जितेंद्र पेंटर से संपर्क किया और उसे भू-स्वामी और उसके बेटों के स्थान पर फर्जी आदमी लाने का काम दिया गया. इस दौरान आरोपियों ने वादी और उसके पार्टनर अफजल से 3.50 बीघा जमीन बेचने का सौदा 3,50,000.00 रुपए में तय किया, जिस पर अफजल द्वारा अलग-अलग बार में कुल एक लाख रुपए यूपीआई आईडी के माध्यम से राहुल के खाते में डाले गए और शेष 2,50,000 रुपए नकद दिए गए.

वहीं रजिस्ट्री के दिन जितेंद्र पेंटर अपने साथ सुखविंदर उर्फ पंडत, अंकित, जितेंद्र , महफूज और एक महिला को लेकर आया, इसके बाद क्रमशः सुखविंदर उर्फ पंडत, अंकित और महिला के आधार कार्ड को स्कैनर के माध्यम से एडिटिंग करवाकर इनके नाम से क्रमशः रोहित कुमार, सुनील कुमार और ज्ञानों निवासी डाडापट्टी अंकित किए गए और बालेश्वर के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री की गई.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.