नई दिल्ली: राजधानी के नरेला इलाके में बुधवार को प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में फायरिंग की घटना सामने आई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल गए थे. मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि इस वारदात को केवल 20 हजार रुपये के लिए अंजाम दिया गया था.
दरअसल आरोपी ने अपने साथियों के साथ प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में बैठे डीलर समेत दो लोगों के साथ दो लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया था. बताया गया कि दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. इसी के चलते प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में गोलीबारी हुई. हमले के बाद दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें- नरेला इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, दो गंभीर
फायरिंग की यह घटना नरेला इलाके के हालापुर गांव में हुई थी. घटना में गोली लगने से मौके पर प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान मनीष के रूप में हुई थी, जबकि प्रवीण और कुलबीर नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फिलहाल पुलिस आरोपी के पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सब्जी विक्रेता से लूट, फ्लाईओवर से फेंका, एक दिन बाद होश आने पर पहुंचा पुलिस के पास