ETV Bharat / state

सीआईएसएफ जवान पर हमला करने वाला आरोपी अरेस्ट, पीड़िता का हॉस्पिटल में चल रहा उपचार - attack on CISF jawan

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 17, 2024, 10:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 10:54 PM IST

Udham Singh Nagar Latest News, Udham Singh Nagar Crime News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में सीआईएसएफ जवान पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने जसपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. आरोपी ने नशे का आदी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है.

cisf
पुलिस की हिरासत में आरोपी. (ETV Bharat)

काशीपुर: सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवान पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 28 अगस्त 2024 की रात को लोहे की चादर के टुकड़े से सीआईएसएफ पर हमला किया था. इस हलमे में सीआईएसएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हमला करने वाला हथियार लोहे की चादर का टुकड़ा भी बरामद कर लिया है.

दरअलस, इस मामले में पुलिस को दी गई तहरीर में वादी अर्पित कुमार था कि 28 अगस्त 2024 को उसका भाई अरविंद निवासी शिवराजपुर थाना कुण्डा किसी काम से रात में जसपुर गया हुआ था. देर रात लगभग डेढ़ बजे उसने फोन में जानकारी दी कि सुभाष चौक पर उसे अज्ञात व्यक्ति ने घायल कर दिया. सूचना पर वह घटना स्थल पर पहुंचे तो भाई खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिसे अस्पताल ले जाया गया.

इस दौरान उसने बताया कि वह रात्रि में सुभाष चौक में वाहन का इंतजार कर रहा था. तभी सड़क के दूसरी तरफ़ एक युवक अंधेरे में खड़ी मोटरसाइकिल से तेल निकाल रहा था. जैसे ही अरविंद ने फोटो खींचने के लिए अपना फ़ोन उस युवक की तरफ़ किया तो उक्त युवक ने अरविंद के हाथ में फ़ोन देख लिया, जिसके बाद वह युवक अरविंद के पास आकर इधर-उधर की बाते करने लगा.

आरोप है कि अरविंद ने उसे डाटते हुए चले जाने को कहा और वह पास में ही बाथरूम करने के लिए चला गया. इस दौरान आरोपी युवक ने अरविंद पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसका यूपी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए दो टीम का गठन किया.

इस दौरान टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे, जिसके बाद कल टीम ने पंजाबी कॉलोनी से एक संदिग्ध युवक समीर आलम निवासी मुस्लिम फ़ंड के सामने गली कोतवाली जसपुर को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उस ने ही सीआईएसएफ के जवान को लोहे के चादर के टुकड़े से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदि है और आए दिन घर में झगड़ कर रात्रि में बाहर घुमा करता है.

पढ़ें---

काशीपुर: सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवान पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 28 अगस्त 2024 की रात को लोहे की चादर के टुकड़े से सीआईएसएफ पर हमला किया था. इस हलमे में सीआईएसएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हमला करने वाला हथियार लोहे की चादर का टुकड़ा भी बरामद कर लिया है.

दरअलस, इस मामले में पुलिस को दी गई तहरीर में वादी अर्पित कुमार था कि 28 अगस्त 2024 को उसका भाई अरविंद निवासी शिवराजपुर थाना कुण्डा किसी काम से रात में जसपुर गया हुआ था. देर रात लगभग डेढ़ बजे उसने फोन में जानकारी दी कि सुभाष चौक पर उसे अज्ञात व्यक्ति ने घायल कर दिया. सूचना पर वह घटना स्थल पर पहुंचे तो भाई खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिसे अस्पताल ले जाया गया.

इस दौरान उसने बताया कि वह रात्रि में सुभाष चौक में वाहन का इंतजार कर रहा था. तभी सड़क के दूसरी तरफ़ एक युवक अंधेरे में खड़ी मोटरसाइकिल से तेल निकाल रहा था. जैसे ही अरविंद ने फोटो खींचने के लिए अपना फ़ोन उस युवक की तरफ़ किया तो उक्त युवक ने अरविंद के हाथ में फ़ोन देख लिया, जिसके बाद वह युवक अरविंद के पास आकर इधर-उधर की बाते करने लगा.

आरोप है कि अरविंद ने उसे डाटते हुए चले जाने को कहा और वह पास में ही बाथरूम करने के लिए चला गया. इस दौरान आरोपी युवक ने अरविंद पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसका यूपी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए दो टीम का गठन किया.

इस दौरान टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे, जिसके बाद कल टीम ने पंजाबी कॉलोनी से एक संदिग्ध युवक समीर आलम निवासी मुस्लिम फ़ंड के सामने गली कोतवाली जसपुर को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उस ने ही सीआईएसएफ के जवान को लोहे के चादर के टुकड़े से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदि है और आए दिन घर में झगड़ कर रात्रि में बाहर घुमा करता है.

पढ़ें---

Last Updated : Sep 17, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.