धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के सांडा गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिरकर पैंट्री कार के सप्लायर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम पसर गया है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय रिंकू पुत्र देवीचरण शर्मा निवास भेंसेना जिला धौलपुर संपर्क क्रांति ट्रेन में पैंट्री कार में चाय एवं कोल्ड ड्रिंक सप्लाई का काम करता था. बुधवार को रिंकू ट्रेन में सफर कर सामान सप्लाई कर रहा था. बताया जा रहा है खिड़की के पास खड़ा होकर किसी सवारी को खाने-पीने की चीज दे रहा था. इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और रेलवे ट्रैक पर गिर गया. जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक हुआ हादसे का शिकार, हाथ-पैर हुए क्षतिग्रस्त
सांडा गांव के पास हुई घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर लाश की शिनाख्त की. शव की पहचान करने के बाद पुलिस ने घटना से परिजनों को अवगत कराया. जिला अस्पताल की मोर्चरी पर परिजन एवं रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई है. घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया संपर्क क्रांति ट्रेन से गिरकर पैंट्री कार के सप्लायर की मौत हुई है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.