ETV Bharat / state

देखें VIDEO; कार से 2 युवकों को 0.5 किलोमीटर तक घसीटा, साइड न देने को लेकर हुआ था विवाद - Accident in Sambhal - ACCIDENT IN SAMBHAL

मामला संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके के गांव गुमथल का है. गांव के एक घर पर बच्चे के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था. घर के बाहर सड़क पर परिजनों और मेहमानों की भीड़ अधिक थी. इसी बीच एक कार सवार लोगों ने निकलने के लिए रास्ता मांगा. इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. बस फिर क्या था कार सवार लोग गुस्सा हो गए और लोगों ने दो युवकों को कार में खींचकर खिड़की में फंसा लिया और लटकाकर तेज रफ्तार से निकल गए.

Etv Bharat
कार सवार युवकों की दबंगई का सीसीटीवी फुटेज. (Photo Credit; UP Police Media Cell)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 1:17 PM IST

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां साइड देने के विवाद में कार सवार लोगों ने दो युवकों को चलती कार से दूर तक घसीटा. चलती कार से घसीटने की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. दोनों युवकों को काफी दूर तक घसीटने के बाद आरोपी कार सवार लोग रास्ते में ही फेंक कर भाग गए. घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जानकारी कर रही है.

कार सवार युवकों की दबंगई का सीसीटीवी फुटेज. (Video Credit; UP Police Media Cell)

मामला संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके के गांव गुमथल का है, जहां शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब गांव निवासी रूपकिशोर के घर पर बच्चे के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था. घर के बाहर सड़क पर परिजनों और मेहमानों की भीड़ अधिक थी. इसी बीच बरौली रुस्तमपुर से चंदौसी की ओर जा रही कार सवार लोगों ने निकलने के लिए रास्ता मांगा.

बताते हैं कि इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. बस फिर क्या था कार सवार लोग गुस्सा हो गए और लोगों ने रूपकिशोर को कार में खींचकर खिड़की में फंसा लिया, जिस पर गांव के ही विनय कुमार ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसे भी दूसरी खिड़की में खींच लिया और लटकाकर तेज रफ्तार से गांव के बाहर चंदौसी की ओर निकल गए.

दोनों युवक चीख पुकार मचाते रहे लेकिन, कार सवार लोगों रुके नहीं और दोनों को काफी दूर तक घसीटा. जिसके बाद कार सवारों ने गांव के बाहर सिद्ध बाबा मंदिर के पास चलती गाड़ी से दोनाें को फेंक दिया. इससे दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं परिजनों ने रात में ही पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

अब घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि कार सवार लोग कैसे दोनों युवकों को घसीट रहे हैं. हालांकि अब परिजनों ने इस मामले में तहरीर दी है. एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में 3 मंजिला मकान ढहा; एक ही परिवार की 8 महिला समेत 10 की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां साइड देने के विवाद में कार सवार लोगों ने दो युवकों को चलती कार से दूर तक घसीटा. चलती कार से घसीटने की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. दोनों युवकों को काफी दूर तक घसीटने के बाद आरोपी कार सवार लोग रास्ते में ही फेंक कर भाग गए. घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जानकारी कर रही है.

कार सवार युवकों की दबंगई का सीसीटीवी फुटेज. (Video Credit; UP Police Media Cell)

मामला संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके के गांव गुमथल का है, जहां शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब गांव निवासी रूपकिशोर के घर पर बच्चे के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था. घर के बाहर सड़क पर परिजनों और मेहमानों की भीड़ अधिक थी. इसी बीच बरौली रुस्तमपुर से चंदौसी की ओर जा रही कार सवार लोगों ने निकलने के लिए रास्ता मांगा.

बताते हैं कि इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. बस फिर क्या था कार सवार लोग गुस्सा हो गए और लोगों ने रूपकिशोर को कार में खींचकर खिड़की में फंसा लिया, जिस पर गांव के ही विनय कुमार ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसे भी दूसरी खिड़की में खींच लिया और लटकाकर तेज रफ्तार से गांव के बाहर चंदौसी की ओर निकल गए.

दोनों युवक चीख पुकार मचाते रहे लेकिन, कार सवार लोगों रुके नहीं और दोनों को काफी दूर तक घसीटा. जिसके बाद कार सवारों ने गांव के बाहर सिद्ध बाबा मंदिर के पास चलती गाड़ी से दोनाें को फेंक दिया. इससे दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं परिजनों ने रात में ही पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

अब घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि कार सवार लोग कैसे दोनों युवकों को घसीट रहे हैं. हालांकि अब परिजनों ने इस मामले में तहरीर दी है. एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में 3 मंजिला मकान ढहा; एक ही परिवार की 8 महिला समेत 10 की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.