बिलासपुर : बिलासपुर के रेल्वे बीसीएन में ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रेनिंग कर रहे एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद दूसरे छात्रों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
क्या है मामला ?: दरअसल महाराष्ट्र के भुसावल का रहने वाला 24 वर्षीय प्रसाद काले एसईसीआर रेल्वे के बीसीएन में अप्रेंटिश कर रहा था.इसी दौरान मंगलवार सुबह को ट्रेनिंग के समय प्रसाद काले करंट की चपेट में आ गया.जिससे उसकी मौत हो गई.छात्र की मौत के बाद दूसरे छात्रों ने हंगामा करना शुरु किया और कंपनसेशन की मांग की.
छात्रों ने रेल्वे प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सेफ्टी के दबाव में डरा धमकाकर काम करवाया जा रहा है. इसी कारण से आज इतनी बड़ी घटना हुई है. इसकी पूरी जवाबदेही रेल्वे प्रशासन की है.
''अप्रेनटिश करने वाले छात्रों से अत्यधिक काम लिया जाता है. सुरक्षा के नाम पर कुछ नही है. छात्रों का नंबर तो उनके हाथ में है. यही धमकी देकर अधिक काम लिया जाता है. मृतक के परिजन को नौकरी मिलना चाहिए. इस बात पर हम अडिग है. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती तो फिर डीआरएम ऑफिस मे घेराव करने को मजबूर होंगे.'' रुपेश, ट्रेनिंग कर रहा छात्र
छात्रों ने मांग की है कि सभी अप्रेनटिश कर रहे लोगों का इंश्योरेंस होना चाहिए. मेडिकल फैसिलिटी होनी चाहिए ताकि परिवार को राहत मिल सके. वहीं इस घटना को लेकर ADRM योगेश देवांगन ने कहा कि जो भी घटना आज घटी हे वह दुखद है.
''घटना का कारण क्या है ये अभी सामने नहीं आया है. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. रेल्वे के तरफ से जो भी उचित सहायता होगी दी जाएगी. जो सुरक्षा रेल कर्मचारी को उपलब्ध होती हैं वही पूरी तरह से इन सभी को मुहैय्या कराते हैं.'' योगेश देवांगन, ADRM
आपको बता दें कि आईटीआई करने के बाद कई छात्रों को रेलवे अलग-अलग ट्रेड में अप्रेंटिश कराती है.जिसके लिए पूरे देश से छात्र बिलासपुर आते हैं. इन्हीं में से एक छात्र की ट्रेनिंग के दौरान करंट लगने से मौत हुई है. जिसके बाद अब अन्य छात्रों में गुस्सा है.