रायगढ़: छत्तीसगढ़ की इंडस्ट्रियल सिटी रायगढ़ में शनिवार को हादसा हो गया. जिले के एक निजी स्टील प्लांट में गर्म फ्लाई ऐश गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना में एक और अन्य मजदूर घायल है. रायगढ़ पुलिस ने इस घटना की जानकारी रविवार को मीडिया को दो है. इस घटना को लेकर रायगढ़ पुलिस का कहना है कि वह अभी इस केस में जांच कर रहे हैं.
कहां हुआ हादसा?: यह दुर्घटना रायगढ़ के पतरापाली इलाके में हुई. यहां जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का प्लांट स्थापित है. इसी प्लांट के लाइम एंड डोलो प्लांट में मजदूर काम कर रहे थे. उस दौरान गर्म फ्लाई ऐश गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे के बाद पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लिया.
अशोक कुमार केवट और दीपक यादव कोटरारोड पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत पतरापाली गांव में जिंदल स्टील एंड पावर में काम करते थे. दोनों स्टील प्लांट के लाइम एंड डोलो प्लांट में काम कर रहे थे, तभी अचानक गर्म फ्लाई ऐश उन पर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने केवट को मृत घोषित कर दिया. दीपक यादव को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है- रायगढ़ पुलिस
पुलिस ने इस घटना को लेकर अपनी तफ्तीश तेज कर दी है. दुर्घटना से मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है. घटना की जांच की जा रही है.
सोर्स: पीटीआई