कोटा. जिले के इटावा उपखंड के अयाना थाना इलाके में एक हादसे में 9 वर्षीय बालक की मौत हो गई. एक ही परिवार के कुछ बच्चे गांव में घर के बाहर खड़े हुए ट्रैक्टर के नजदीक खेल रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर का हैंड ब्रेक खुल गया और टायर की चपेट में आने से 9 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
अयाना थाना अधिकारी श्यामसुंदर के अनुसार कोटा अयाना थाना क्षेत्र के मिठोद गांव में घर के बाहर ट्रैक्टर पर खेलते समय अचानक ट्रैक्टर का हैंड ब्रेक हट गया. ट्रैक्टर पीछे की तरफ चलने लगा. इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठा हुआ रुद्राक्ष पुत्र विनोद मीणा डर गया. उसने ट्रैक्टर से कूदने का प्रयास किया, लेकिन वो टायर के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पूरे मामले में परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ं. चलती कार का टायर हुआ ब्लास्ट, रोड किनारे खड़े कंटेनर से भिड़ी, तीन युवकों की मौके पर मौत
1 सप्ताह पहले दादा का निधन : मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार में पहले से गमी हुई थी. रुद्राक्ष के दादा का देहांत करीब एक सप्ताह पहले ही हुआ है. उनके देहांत के बाद होने वाले सामाजिक संस्कार भी पूरे नहीं हो पाए थे. घर में पहले से गमी के चलते रिश्तेदार और परिजन आए हुए थे और यह हादसा हो गया. घटना के बाद बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.