ETV Bharat / bharat

तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली; 13 महिलाओं,8 बच्चों सहित 24 की मौत:  गंगा स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु - कासगंज में 15 की मौत

Accident in Kasganj: कासगंज में दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. यहां वाहन को बचाने के चलते स्नानार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई. राहत और बचाव जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 7:37 AM IST

कासगंज में हादसे के बाद शुरू हुआ बचाव कार्य.

कासगंज: यूपी के कासगंज में पूर्णमासी के अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन से टक्कर को बचाने के प्रयास में तालाब में गिर गई. मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस दर्दनाक हादसे में 13 महिलाओं, 8 बच्चों और एक पुरुष सहित 24 लोगों की मौत हो गई. कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए और राहगीरों से मदद मांगी तब पुलिस को सूचना दी गई.

कासगंज सीएमओ ने दी जानकारी.

राहगीरों के साथ मिलकर पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. कई गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रॉली में 35 से 40 लोग सवार थे.

दुर्घटना ने एक बार फिर प्रशासन पर सवालिया निशान लगाया है. दरअसल, घटना कासगंज जिले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज पटियाली मार्ग के बीच पड़ने वाले गढ़इया गांव के पास हुई. जहां एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव छोटे कस के रहने वाले लोग पूर्णमासी के चलते गंगा स्नान करने कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे.

तभी दरियावगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़िया के निकट एक वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. हादसे में 7 बच्चों और 8 महिलाओं की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. चारों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

कासगंज की जिलाधिकारी सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने भी हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. डीएम ने बताया कि शासन की ओर से हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा हुई है. वहीं, अलीगढ़ में इलाज के दौरान दो घायलों की मौत होने की जानकारी मिल रही है. हालांकि पुष्टि अभी आधिकारिक रूप से नहीं हो पाई है. वहीं पीएम मोदी ने घटना को हृदयविदारक बताया है. पीएमओ की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है.

सीएम योदी ने हादसे पर जताया दुख: सीए योगी ने हादसे पर दुख जताते एक्स पर लिखा है- 'जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

अखिलेश यादव ने मरने वालों मुआवजा देने के लिए कहा: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव हादसे पर दुख जताते हुए X सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. लिखा- 'कासगंज में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होना बेहद दुखद है. राहत और बचाव का कार्य तेज कर लोगों का जीवन बचाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दे सरकार.'

हादसे में इनकी गई जान

1 - शकुंतला देवी पत्नी वीरपाल (70 वर्ष)

2 - उसमा पत्नी शिवम (24 वर्ष)

3 - मीरा पत्नी दिग्विजय सिंह चौहान (65 वर्ष)

4 - सपना पत्नी गौरव (22 वर्ष)

5 - पुष्पा पत्नी सत्येंद्र (45 वर्ष)

6 - शिवम पुत्र मुकेश (30 वर्ष)

7 - देवासी पुत्री शिवम (6 वर्ष)

8 - दीक्षा पुत्री रजनेश (19 वर्ष)

9 - गायत्री पत्नी रजनीश (52 वर्ष )

10 - श्याम लता पत्नी रणवीर (40 वर्ष)

11 - सुनैना पुत्री हरीश (10 वर्ष)

12 - गुड्डी पत्नी खुन्नी लाल (75 वर्ष)

13 - सिद्धू पुत्र गौरव (डेढ़ वर्ष )

14 - कुलदीप पुत्र मुकेश (7 वर्ष)

15 - संध्या पुत्री मुकुट (5 वर्ष )

16 - शिवांगी पत्नी राजेश (25 वर्ष )

17 - मीरा पत्नी राजपाल (55 वर्ष)

18 - कार्तिक पुत्र राजेश (4 वर्ष)

19 - पायल पुत्री राजेश (दो महीने)

20 - लड्डू पुत्र मुकुट (3 वर्ष)

21 - अंजलि पत्नी मुकुट (24 वर्ष)

22 - जवित पत्नी संजीव (25 वर्ष)

ये भी पढ़ेंः बरेली कोर्ट की हवालात से दो कैदी फरार; खिड़की का सरिया काटकर कूदे बाहर, दारोगा सहित 3 पुलिसकर्मी ससपेंड

कासगंज में हादसे के बाद शुरू हुआ बचाव कार्य.

कासगंज: यूपी के कासगंज में पूर्णमासी के अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन से टक्कर को बचाने के प्रयास में तालाब में गिर गई. मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस दर्दनाक हादसे में 13 महिलाओं, 8 बच्चों और एक पुरुष सहित 24 लोगों की मौत हो गई. कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए और राहगीरों से मदद मांगी तब पुलिस को सूचना दी गई.

कासगंज सीएमओ ने दी जानकारी.

राहगीरों के साथ मिलकर पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. कई गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रॉली में 35 से 40 लोग सवार थे.

दुर्घटना ने एक बार फिर प्रशासन पर सवालिया निशान लगाया है. दरअसल, घटना कासगंज जिले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज पटियाली मार्ग के बीच पड़ने वाले गढ़इया गांव के पास हुई. जहां एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव छोटे कस के रहने वाले लोग पूर्णमासी के चलते गंगा स्नान करने कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे.

तभी दरियावगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़िया के निकट एक वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. हादसे में 7 बच्चों और 8 महिलाओं की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. चारों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

कासगंज की जिलाधिकारी सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने भी हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. डीएम ने बताया कि शासन की ओर से हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा हुई है. वहीं, अलीगढ़ में इलाज के दौरान दो घायलों की मौत होने की जानकारी मिल रही है. हालांकि पुष्टि अभी आधिकारिक रूप से नहीं हो पाई है. वहीं पीएम मोदी ने घटना को हृदयविदारक बताया है. पीएमओ की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है.

सीएम योदी ने हादसे पर जताया दुख: सीए योगी ने हादसे पर दुख जताते एक्स पर लिखा है- 'जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

अखिलेश यादव ने मरने वालों मुआवजा देने के लिए कहा: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव हादसे पर दुख जताते हुए X सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. लिखा- 'कासगंज में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होना बेहद दुखद है. राहत और बचाव का कार्य तेज कर लोगों का जीवन बचाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दे सरकार.'

हादसे में इनकी गई जान

1 - शकुंतला देवी पत्नी वीरपाल (70 वर्ष)

2 - उसमा पत्नी शिवम (24 वर्ष)

3 - मीरा पत्नी दिग्विजय सिंह चौहान (65 वर्ष)

4 - सपना पत्नी गौरव (22 वर्ष)

5 - पुष्पा पत्नी सत्येंद्र (45 वर्ष)

6 - शिवम पुत्र मुकेश (30 वर्ष)

7 - देवासी पुत्री शिवम (6 वर्ष)

8 - दीक्षा पुत्री रजनेश (19 वर्ष)

9 - गायत्री पत्नी रजनीश (52 वर्ष )

10 - श्याम लता पत्नी रणवीर (40 वर्ष)

11 - सुनैना पुत्री हरीश (10 वर्ष)

12 - गुड्डी पत्नी खुन्नी लाल (75 वर्ष)

13 - सिद्धू पुत्र गौरव (डेढ़ वर्ष )

14 - कुलदीप पुत्र मुकेश (7 वर्ष)

15 - संध्या पुत्री मुकुट (5 वर्ष )

16 - शिवांगी पत्नी राजेश (25 वर्ष )

17 - मीरा पत्नी राजपाल (55 वर्ष)

18 - कार्तिक पुत्र राजेश (4 वर्ष)

19 - पायल पुत्री राजेश (दो महीने)

20 - लड्डू पुत्र मुकुट (3 वर्ष)

21 - अंजलि पत्नी मुकुट (24 वर्ष)

22 - जवित पत्नी संजीव (25 वर्ष)

ये भी पढ़ेंः बरेली कोर्ट की हवालात से दो कैदी फरार; खिड़की का सरिया काटकर कूदे बाहर, दारोगा सहित 3 पुलिसकर्मी ससपेंड

Last Updated : Feb 25, 2024, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.