बलरामपुर: बलरामपुर में 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद माता रानी को विदाई दी जा रही है. अब मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा है. पूरे जिले में विसर्जन का दौर शुरू हो गया है. जिले के कई इलाकों मे मां दुर्गा की प्रतिमा का शनिवार को विसर्जन किया गया. इस दौरान हादसा भी हुआ. दुर्गा माता की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान वाड्रफनगर में एक युवक डूब गया. युवक की उम्र 22 साल बताई जा रही है.
वाड्रफनगर में हुआ हादसा: वाड्रफनगर के महेवा गांव में यह हादसा हुआ है. चश्मदीदो के मुताबिक बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ. जब युवक शुभम सिंह तालाब में नारियल पकड़ने के लिए गया. यहां गहरे पानी में वह डूब गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को निकालकर अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के डूबने से परिवार में मातम पसर गया है. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.
नम आंखों से मां दुर्गा को दी जा रही विदाई: पूरे बलरामपुर जिले में नवरात्र खत्म होने के बाद माता रानी को विदाई जी रही है. जिले के गली मोहल्ले और अन्य स्थानों पर पंडाल में विराजित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. रामानुजगंज में भी मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. इस दौरान शहर में विसर्जन को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई. श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से मां दुर्गा की प्रतिमा को कन्हर नदी में विसर्जित किया.