ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर : टूंडला हाईवे पर बेकाबू बोलेरो ने ऑटो में मारी टक्कर, आगरा के दो युवकों की मौत - ROAD ACCIDENT IN FIROZABAD

Road Accident in Firozabad : घटना के बाद बोलेरो चालक फरार हुआ. पुलिस कर रही जल्द तलाश करने का दावा.

फिरोजाबाद सड़क हादसे में दो लोगों की मौत.
फिरोजाबाद सड़क हादसे में दो लोगों की मौत. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 2:40 PM IST

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले में गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि पुलिस इन दोनों को जिला अस्पताल लेकर गई थी, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दोनों आगरा जिले के रहने वाले थे. वहीं पुलिस ने बोलेरो चालक की तलाश शुरू कर दी है.

घटना टूंडला इलाके में नेशनल हाईवे पर गांव मोहम्मदाबाद के पास हुई. गुरुवार सुबह एक ऑटो आगरा से टूंडला की तरफ आ रहा है. इस ऑटो में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे से ऑटो डैमेज हो गया और ऑटो चालक धर्मेंद्र व उसमें सवार कुलदीप दोनों निवासी आगरा सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई. भीड़ देख बोलेरो चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

टूंडला पुलिस मौके पहुंची और दोनों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर ही उनकी शिनाख्त धर्मेंद्र और कुलदीप के रूप हुई है. दोनों आगरा के रहने वाले थे. पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया. जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए. जिनका रो-रो कर बुरा हाल था. प्रभारी निरीक्षक टूंडला अंजीश कुमार का कहना है कि बोलेरो और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हुई है. मामले में एफआईआर दर्ज कार्रवाई की जा रही है.

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले में गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि पुलिस इन दोनों को जिला अस्पताल लेकर गई थी, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दोनों आगरा जिले के रहने वाले थे. वहीं पुलिस ने बोलेरो चालक की तलाश शुरू कर दी है.

घटना टूंडला इलाके में नेशनल हाईवे पर गांव मोहम्मदाबाद के पास हुई. गुरुवार सुबह एक ऑटो आगरा से टूंडला की तरफ आ रहा है. इस ऑटो में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे से ऑटो डैमेज हो गया और ऑटो चालक धर्मेंद्र व उसमें सवार कुलदीप दोनों निवासी आगरा सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई. भीड़ देख बोलेरो चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

टूंडला पुलिस मौके पहुंची और दोनों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर ही उनकी शिनाख्त धर्मेंद्र और कुलदीप के रूप हुई है. दोनों आगरा के रहने वाले थे. पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया. जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए. जिनका रो-रो कर बुरा हाल था. प्रभारी निरीक्षक टूंडला अंजीश कुमार का कहना है कि बोलेरो और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हुई है. मामले में एफआईआर दर्ज कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा; दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, मां-बेटे समेत तीन की मौत - Firozabad Road Accident

यह भी पढ़ें : भैया दूज पर घर लौट रहे जीजा-साले की बाइक में कार ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.