फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले में गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि पुलिस इन दोनों को जिला अस्पताल लेकर गई थी, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दोनों आगरा जिले के रहने वाले थे. वहीं पुलिस ने बोलेरो चालक की तलाश शुरू कर दी है.
घटना टूंडला इलाके में नेशनल हाईवे पर गांव मोहम्मदाबाद के पास हुई. गुरुवार सुबह एक ऑटो आगरा से टूंडला की तरफ आ रहा है. इस ऑटो में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे से ऑटो डैमेज हो गया और ऑटो चालक धर्मेंद्र व उसमें सवार कुलदीप दोनों निवासी आगरा सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई. भीड़ देख बोलेरो चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
टूंडला पुलिस मौके पहुंची और दोनों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर ही उनकी शिनाख्त धर्मेंद्र और कुलदीप के रूप हुई है. दोनों आगरा के रहने वाले थे. पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया. जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए. जिनका रो-रो कर बुरा हाल था. प्रभारी निरीक्षक टूंडला अंजीश कुमार का कहना है कि बोलेरो और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हुई है. मामले में एफआईआर दर्ज कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : भैया दूज पर घर लौट रहे जीजा-साले की बाइक में कार ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत